पटना : फतुहा स्टेशन पर हंगामे का असर परिचालन पर भी दिखा. इसकी वजह से हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर करीब तीन घंटे परिचालन बाधित रहा. जहां-तहां छोटे-बड़े स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें फंसी रही. राजेंद्र नगर से हावड़ा जाने वाली राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस व साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन अपने निश्चित समय से डेढ़ घंटे देरी से खुली.
ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल पर काफी हंगामा भी किया. वहीं, परिचालन बाधित होने की वजह से राजगीर पैसेंजर और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद स्पेशल समेत दर्जनों ट्रेनें पटना सिटी से लेकर पटना जंक्शन तक फंसी रही. रात करीब साढ़े दस बजे के बाद परिचालन दुरुस्त हुआ.