Advertisement
पटना : कुर्जी घाट से काली घाट तक हटायी जायेगी गाद
पटना : गंगा नदी में कुर्जी घाट से काली घाट और महावीर घाट से कंगन घाट तक गाद हटायी (डीसिल्टींग) जायेगी. इसकी मंजूरी बुधवार को बिहार राज्य बाढ़ नियंत्रण पर्षद की 56वीं बैठक में दी गयी. बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की. इस बैठक का […]
पटना : गंगा नदी में कुर्जी घाट से काली घाट और महावीर घाट से कंगन घाट तक गाद हटायी (डीसिल्टींग) जायेगी. इसकी मंजूरी बुधवार को बिहार राज्य बाढ़ नियंत्रण पर्षद की 56वीं बैठक में दी गयी. बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की. इस बैठक का आयोजन सिंचाइ भवन सभागार में किया गया.
जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान तीन योजनाओं को मंजूरी दी गयी. इसमें गंगा नदी में कुर्जी घाट से काली घाट और महावीर घाट से कंगन घाट तक डीसिल्टींग (गाद हटाने) किया जायेगा.
इसके लिए 234 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. साथ ही गंडक बराज के अप–स्ट्रीम में दायां तटबंध को मजबूत करने के पर 86 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं बागमती बायां तटबंध के 112.28 किमी से 186.70 किमी तक उऊंचाइ बढ़ायी जायेगी और उन्हें मजबूत किया जायेगा. इस पर 913 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस बैठक में अरुण कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, राजेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव वित्त विभाग, एमराम चंद्रुडु अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, राजेश्वर प्रसाद सिंह अपर सचिव योजना एवं विकास विभाग आिद पदाधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement