Advertisement
नौबतपुर : तीन दिवसीय रोजगार मेले में 1671 युवाओं को चुना गया
नौबतपुर : बुधवार को नौबतपुर के मालतीधारी कॉलेज में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का समापन हो गया. मेले के अंतिम दिन युवाओं की भारी भीड़ रोजगार की आस लगाए उमड़ी रही. सभी कंपनियों के स्टाल पर युवाओं की लंबी लाइन लगी रही. इस […]
नौबतपुर : बुधवार को नौबतपुर के मालतीधारी कॉलेज में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का समापन हो गया. मेले के अंतिम दिन युवाओं की भारी भीड़ रोजगार की आस लगाए उमड़ी रही. सभी कंपनियों के स्टाल पर युवाओं की लंबी लाइन लगी रही.
इस रोजगार मेले में स्किल प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी थी, जिसमें पॉवर सेक्टर स्किल काउंसिल , रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर स्किल काउंसिल व कंस्टीट्यूशन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया, डोमेस्टिक वर्क्स सेक्टर स्किल काउंसिल शामिल रहीं. कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगा कर कैरियर काउंसेलिंग की गयी, जिसमें छात्रों को कैरियर पर विस्तार से बताया गया.
तीन दिवसीय रोजगार मेले के दौरान करीब 7500 युवाओं ने शिरकत की, जिनमें से 3134 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. राज्य स्तर से लेकर देश स्तर की 40 से ज्यादा कंपनियों ने चयन पूरा कर 1671 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया. मेले में जीविका संस्था के प्रयास से स्वरोजगार करनेवाली महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, जिनमें सैयद खातून, गुड़िया खातून व हेमंती देवी ने खाने का स्टाल लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement