Advertisement
पटना : किसानों के हित में काम करें केंद्र व राज्य सरकार : अशोक
पटना : बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को किसानों के हित में फैसले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से सोमवार को निकली किसान रैली में संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग की गयी. पूरे देश की तरह बिहार में […]
पटना : बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को किसानों के हित में फैसले लेने चाहिए.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से सोमवार को निकली किसान रैली में संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग की गयी. पूरे देश की तरह बिहार में भी फसल बीमा योजना लागू करने, किसानों को बैंक और महाजनी कर्ज से मुक्ति दिलाने तथा स्वामीनाथन कमेटी की किसान पक्षीय सभी सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग की गयी.
कई मांगें की गयीं
सी-2 आधार पर किसानों को उनके उत्पादों की डेढ़ गुना कीमत देने और उसे खरीदे जाने की गारंटी देने, साठ साल के उपर के सभी प्रकार के लोगों को दस हजार रुपये की मासिक पेंशन, बाढ़ और सूखे की समस्या का स्थायी निदान, खेती कार्य के लिए नि:शुल्क बिजली, प्रीमियम मुक्त बीमा योजना, भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन और दुध उत्पादकों को दस रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दिये जाने की मांग की गयी. रैली में करीब 31 संगठनों के लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement