Advertisement
पटना : रोजगार मेले के पहले दिन 389 युवाओं का हुआ चयन
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व श्रम संसाधन मंत्री ने किया उद्घाटन पटना : मालतीधारी कॉलेज नौबतपुर में सोमवार से आयोजित प्रमंडल स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 802 आवेदक आये, जिसमें 389 युवाओं को चयनित किया गया है. मेले का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा […]
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व श्रम संसाधन मंत्री ने किया उद्घाटन
पटना : मालतीधारी कॉलेज नौबतपुर में सोमवार से आयोजित प्रमंडल स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 802 आवेदक आये, जिसमें 389 युवाओं को चयनित किया गया है.
मेले का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. मेला 20 फरवरी तक चलेगा. इसमें 40 से अधिक कंपनियां आयी हैं. सोमवार को चयनित सभी युवाओं को प्रमाणपत्र दिया गया है. कार्यक्रम में सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी, श्रम विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा सहित श्रम संसाधन विभाग के कई अधिकारी और स्थानीय नेता भी शामिल थे.
मृतक कामगार के आश्रितों को मिला एक-एक लाख : रोजगार मेले में शताब्दी योजना के अंतर्गत पांच कामगारों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. वहीं, सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाणपत्र दिया गया.
मेले में आने के पूर्व निबंधन जरूरी : रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना जरूरी है. अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा व सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी लेकर आये. जरूरत पड़ने पर प्रमाणपत्र मांगे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement