Advertisement
नौबतपुर : दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को मारी गोली
जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर नौबतपुर : नौबतपुर में अपराधियों के वारदात करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख दावे के बावजूद अपराधी नौबतपुर में गोलीबारी कर अपनी धमक दिखा ही दे रहे हैं. रविवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को रास्ते में घेरकर […]
जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर
नौबतपुर : नौबतपुर में अपराधियों के वारदात करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख दावे के बावजूद अपराधी नौबतपुर में गोलीबारी कर अपनी धमक दिखा ही दे रहे हैं. रविवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को रास्ते में घेरकर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या का प्रयास किया. हालांकि, अपराधियों की गोली से दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पुलिस की मदद से पीएमसीएच भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार नौबतपुर के निजामपुर- लोदीपुर रोड में दुकानदार लोदीपुर निवासी काशीनाथ वर्मा को अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे. गोली दुकानदार काशीनाथ के मुंह में लगी है.
नौबतपुर रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. घटना रविवार रात दस बजे के बाद की बतायी जा रही है . घायल काशीनाथ के पिता रामाशीष वर्मा की निजामपुर में छोटी-सी दुकान है. घटना के कारण स्पष्ट नहीं है. थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement