21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : खैनी नहीं देने पर मारपीट में घायल हो गये युवक की मौत

फुलवारीशरीफ : पटना शहर के बाइपास के पास नशे में धुत बदमाश ने एक युवक के सिर पर ईंट से तब तक वार करता रहा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. अति व्यस्ततम भीड़-भाड़ वाले रामकृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में तीन दिनों पूर्व हुई इस वारदात के बाद जो सीसीटीवी फुटेज देखा गया […]

फुलवारीशरीफ : पटना शहर के बाइपास के पास नशे में धुत बदमाश ने एक युवक के सिर पर ईंट से तब तक वार करता रहा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. अति व्यस्ततम भीड़-भाड़ वाले रामकृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में तीन दिनों पूर्व हुई इस वारदात के बाद जो सीसीटीवी फुटेज देखा गया उससे लोग सहम गये.
हैरान करने वाली बात यह है कि जब आरोपित विक्की बीस वर्षीय संतोष के सिर पर ईंट से वार कर रहा था उस वक्त चंद कदमों पर कई लोग तमाशबीन बने रहे. अगर कोई हिम्मत जुटा पाता तो शायद आज संतोष की जान नहीं जाती. इतना ही नहीं खून से लथपथ संतोष वहीं तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.
सूचना पर पहुंचे परिजन उसे नजदीक के एक बड़े हॉस्पिटल में ले गये. वहां से अस्पताल वालों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर संतोष का परिवार उसे पीएमसीच में एडमिट करकार जिंदगी बचाने के लिए तीन दिनों तक चिकित्सकों की चिरौरी करते रहा, लेकिन समुचित और पर्याप्त इलाज के अभाव में संतोष की पीएमसीएच में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. संतोष बहनोई संजय कुमार के घर पर हर कर पढ़ाई करता था. मूल रूप से संतोष समस्तीपुर के वारिसनगर का रहने वाला था. पिता इंद्रनाथ झा पेशे से किसान हैं.
इस मामले का आरोपित विक्की को पुलिस ने जेल भेज दिया है.संतोष कुमार के बहनोई आॅटोचालक संजय कुमार के बयान पर विक्की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित पोस्लटपार्क का रहने वाला है.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी हॉस्पिटल से पीएमसीएच में एडमिट कराने के बाद वहां समुचित इलाज नहीं हो रहा था. कोई बड़ा डॉक्टर संतोष को देखने भी नहीं पहुंचा. पीएमसीएच में इलाज के अभाव में उसका दूसरे ही दिन ब्रेन डेड हो चुका था. बुधवार की सुबह पीएमसीएच में चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है मामला: तीन दिनों पूर्व खैनी दुकान पर खैनी मांगने को लेकर संतोष कुमार और विक्की के बीच विवाद हो गया था. यह विवाद बढ़ते बढ़ते इतना अधिक बढ़ गया कि नशे में धुत विक्की ने ईंट उठा कर संतोष के सिर पर लगातार कई वार कर दिया.
घटना उस समय हुई जब संतोष कोचिंग से सुभाष नगर काॅलोनी रोड तीन के स्थित घर आ रहा था. थानेदार सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें