Advertisement
फतुहा : मंदिर की जमीन पर कब्जे के विरोध में जाम
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा झोंपड़ी डाल कर कब्जा करने की कोशिश की गयी है. इसको लेकर रविवार को मंदिर के पुजारी सहित आसपास के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को विष्णु मंदिर के पास ही रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के […]
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा झोंपड़ी डाल कर कब्जा करने की कोशिश की गयी है.
इसको लेकर रविवार को मंदिर के पुजारी सहित आसपास के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को विष्णु मंदिर के पास ही रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गयी इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ी को गिरा दिया.
मंदिर के पुजारी अर्जुन पांडेय ने बताया कि अमुक जमीन मंदिर की है जिस पर केदार राय व उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिसे लोगों ने पुलिस के सामने ही गिरा दिया, जबकि पुलिस का कहना है कि केदार राय और उनके साथ कुछ लोग जमीन पर झोंपड़ी डाल दी थी, जिसे हटा दिया गया. पुलिस ने बताया कि जमीन से संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement