17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 14 प्रखंडों में शौचालयों का 10% से अधिक काम बाकी

अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक बनाने हैं शौचालय, मार्च तक पूरा करना है काम पटना : लक्ष्य है कि मार्च में आयोजित होने वाले बिहार दिवस के दिन जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया जाये. इसके लिए शौचालय निर्माण व जहां निर्माण हो गया है, उन लाभुकों को राशि आवंटन की तेजी से तैयारी […]

अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक बनाने हैं शौचालय, मार्च तक पूरा करना है काम
पटना : लक्ष्य है कि मार्च में आयोजित होने वाले बिहार दिवस के दिन जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया जाये. इसके लिए शौचालय निर्माण व जहां निर्माण हो गया है, उन लाभुकों को राशि आवंटन की तेजी से तैयारी चल रही है
मगर, वर्तमान स्थिति कुछ और है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले के 23 प्रखंड में से 14 प्रखंड ऐसे है जहां 10 फीसदी से अधिक परिवारों के यहां शौचालय निर्माण का काम बाकी है. कुल मिला कर अभी 69 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण बाकी या अधूरा है. इसके साथ ही पांच ब्लॉक ऐसे हैं जहां पांच से नौ फीसदी घरों में शौचालय निर्माण व तीन ब्लॉक ऐसे हैं जहां पांच फीसदी से कम निर्माण किये जाने हैं. कुल मिला कर मसला है कि आखिर मार्च तक जिले को कैसे ओडीएफ घोषित किया जायेगा.
जिले के 14 प्रखंडों में शौचालय निर्माण पूरा होने में दस फीसदी से अधिक काम बाकी रह गये हैं. इसमें पुनपुन में पांच हजार छह सौ एक, नौबतपुर में छह हजार नौ सौ दो, धनरूआ में छह हजार आठ सौ 63, घोसवरी में एक हजार सात सौ 22, पालीगंज में आठ हजार चार सौ 16, फतुहां में दो हजार आठ सौ 16, पटना सदर में दो हजार छह सौ 88, बिक्रम में तीन हजार छह सौ 58,दानापुर में तीन हजार दो सौ 34, मसौढ़ी में चार हजार दो सौ 66, संपतचक में दो हजार दो सौ 41, बिहटा में पांच हजार एक सौ 93, दुल्हिन बाजार में दो हजार तीन सौ 73 और बेलछी में एक हजार दौ सौ 93 शौचालय का निर्माण बाकी है. वहीं मनेर, बख्तियारपुर, दनियावां, पंडारक और फुलवारी शरीफ में पांच से दस फीसदी निर्माण फाइनल होने बाकी है.
तीन लाख से अधिक शौचालय का काम पूरा : जिले अब तक तीन लाख 13 हजार तीन सौ 29 शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में 595633 परिवारों को चिह्नित किया गया था. इसमें तीन लाख 82हजार 493 परिवार के पास शौचालय नहीं थे. इसमें अब 69164 परिवारों में शौचालय निर्माण का कार्य पूराकिया जाना है. गौरतलब है कि पहले जिले में 31 दिसंबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य था. जिसे बढ़ा करमार्च तक किया गया है. वहीं पटनानगर निगम की स्थिति भी बेहतर नहीं है. अब तक मात्र नौ वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया है. वहीं गंगा किनारे अभी भी लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें