21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन गडकरी कल आयेंगे बिहार, 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

पटना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार आयेंगे. वे यहां 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी व रक्सौल में मौजूद रहेंगे. गडकरी सोमवार को दिल्ली से हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचेंगे. […]

पटना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार आयेंगे. वे यहां 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी व रक्सौल में मौजूद रहेंगे.
गडकरी सोमवार को दिल्ली से हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से बगहा पहुंचेंगे. वहां एनएच-28 बी में मिसरौली-परसौनी के बीच 24 किमी सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे.
साथ ही बगहा व मंगलपुर में एनएच-28बी में अलग-अलग आरओबी एप्रोच रोड का शिलान्यास करेंगे. वे मनुवापुल से योगपट्टी-नवलपुर-रतवल चौक के बीच 37 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे. बगहा की गंडक नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग-37 के विकास का शिलान्यास करेंगे. 300 किमी लंबा जलमार्ग हाजीपुर से वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी घाट तक बनाया जा रहा है.
उसके बाद मोतिहारी पहुंचकर एनएच-227ए पर 83.24 किमी रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे. साथ ही गडकरी रक्सौल में एनएच 28बी पर चपवा-मिसरौली सड़क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel