Advertisement
पटना : हम के वृशिण पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के किस दल में रहेंगे, यह बाद में पत्ता खोलेंगे. महागठबंधन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद वे निर्णय लेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के किस दल में रहेंगे, यह बाद में पत्ता खोलेंगे. महागठबंधन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद वे निर्णय लेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने का सवाल नहीं है.
हम में लोकसभा में कम सीटों की मान्यता मिलने, पार्टी के अंदर कई गड़बड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वजह से उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया है. महागठबंधन दलों के नेताओं ने सीबीआइ के दुरुपयोग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्टैंड को सराहा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उसे उचित नहीं बताया है. पार्टी के अंदर भी अनुशासनहीनता करने वाले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
वहीं, पार्टी में आपसी विवाद व आरोप-प्रत्यारोप को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी इस्तीफा नहीं पहुंचा है. इस्तीफा मिलने के बाद देखा जायेगा.
पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है. दानिश रिजवान ने वृषिण पटेल पर आरोप लगाते हुए जीतनराम मांझी को पत्र लिखकर कहा है कि कुछ दिनों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल द्वारा अपने लोगों के साथ मिलकर न केवल दल विरोधी कार्य किये जा रहे हैं, बल्कि पैसे की लूट मची हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement