Advertisement
फुलवारीशरीफ : डेयरी उद्योग को विश्व में शीर्ष पर पहुंचाने की बनेगी रूपरेखा
फुलवारीशरीफ : इंडियन डेयरी एसोसिएशन के पूर्वी जोन के बिहार चैप्टर द्वारा तीन दिन का सालाना 47 वां कॉन्फ्रेंस सात से नौ फरवरी तक पटना के सम्राट अशोका कॉन्वेंशन सेंटर में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ में राज्य के पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस भी […]
फुलवारीशरीफ : इंडियन डेयरी एसोसिएशन के पूर्वी जोन के बिहार चैप्टर द्वारा तीन दिन का सालाना 47 वां कॉन्फ्रेंस सात से नौ फरवरी तक पटना के सम्राट अशोका कॉन्वेंशन सेंटर में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ में राज्य के पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा दिलीप रथ अध्यक्ष राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, डाॅ आरआरबी सिंह, निदेशक राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, डॉ कुलकर्णी उपाध्यक्ष इंडियन डेयरी एसोसिएशन एवं कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
सुधा दाना कैटल फील्ड में बेस्ट क्वालिटी मार्क के लिए सलेक्ट
इसकी जानकारी देते हुए इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जीएस राजौरिया ने पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को बताया कि कम्फेड के सुधा दाना को कैटल फील्ड में बेस्ट क्वालिटी मार्क के लिए नेशनल डेयरी एसोसिएशन ने सेलेक्ट किया है. इसके लिए पटना डेयरी प्रोजेक्ट को अवार्ड दिया जायेगा.
उन्होंने बताया की भारत मे डेयरी के विकास में जिन हस्तियों का अमूल्य योगदान रहा है उन पर विस्तार से चर्चा होगी. डेयरी के विकास और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार और एसोसिएशन के स्तर पर क्या- क्या उपाय किये जा सकते हैं उन सभी पहलुओं पर इस तीन दिनों के सम्मेलन में मंथन होगा. इस सम्मेलन से भारत को विश्व में डेयरी उद्योग में शीर्ष पर पहुंचाने का खाका भी तैयार किया जायेगा.
डेयरी से जुड़े देश -विदेश के दिग्गज विशेषज्ञों के व्याख्यान से डेयरी व्यवसाय वालों और किसानों को काफी फायदा होगा. राजस्थान, गुजरात, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश और विदेशों से भी डेयरी से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन है .
भारत में श्वेत क्रांति कैसे आयी इस पर मंथन होगा. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों की आमदनी दोगुना ही नहीं चार गुना कैसे किया जाये. इस सम्मेलन में रिसर्चर साइंटिस्ट समेत अन्य विशेषज्ञ इस पर चर्चा करेंगे कि क्या- क्या उत्पादन बढ़ाया जाये ताकि देश के किसान खुशहाल हों. श्वेत क्रांति के जनक कुरियन के साथ काम कर चुके दिग्गजो का व्याख्यान भी इस सम्मेलन में होगा .
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की जेनरल मैनेजर डॉ कैरोलिन एमंड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गयी हैं. सुधा डेयरी ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement