Advertisement
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का सख्त निर्देश, सभी जिलों के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करें
पटना : आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी जिलों के एसएसपी या एसपी से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाएं.इन्हें हर हाल में जल्द-से-जल्द गिरफ्तार […]
पटना : आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी जिलों के एसएसपी या एसपी से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाएं.इन्हें हर हाल में जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करें.
जरूरत पड़े तो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन करें. इनकी गिरफ्तारी के लिए मल्टी फोल्ड एक्शन (कई चरणों में कार्रवाई) करें. उन्होंने कहा कि अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती की जाये, तो घर को प्लिंथ स्तर तक तोड़ दिया जाये. ताकि यह घर कहीं से रहने लायक नहीं हो. डीजीपी ने कहा कि वे कभी भी किसी थाना या एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं.
पटना : डीआइजी ने शुरू की ऑपरेशन नकेल, सड़क पर एसपी के साथ की मीटिंग और वाहनों की चेकिंग
पटना : बढ़ते अपराध को लेकर सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने मंगलवार को ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की. वे खुद मैदान में उतरे और सड़क पर सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, सिटी एसपी पश्चिमी रवींद्र कुमार, सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र भील, ग्रामीण एसपी आनंद कुमार व एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह को उतारा. इस दौरान डीआइजी ने बिहार म्यूजियम के सामने सड़क पर तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चेकिंग की.
पुलिस अधिकारियों के साथ वे करीब दो घंटे तक बिहार म्यूजियम के सामने दल-बल के साथ जमे रहे और एक-एक वाहन की चेकिंग करायी. चेकिंग के लिए तीन स्तर पर डीआइजी ने घेराबंदी करा रखी थी कि कोई भी बच कर नहीं निकल सके. इस दौरान कई वाहन चालक पकड़े गये. हालांकि यह चेकिंग अभियान सुरक्षा दृष्टिकोण से था, जिसके कारण लोगों से जुर्माने की वसूली नहीं की गयी. यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा.
पुलिसकर्मियों को जारी की गाइड लाइन
पटना : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने एसएसपी से लेकर थानेदार के लिए अपराध नियंत्रण को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है. अाइजी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती, वारंट का निष्पादन के साथ ही वाहन चेकिंग, होटल-लॉज की चेकिंग, बाइकर्स के खिलाफ अभियान आदि का टास्क दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement