Advertisement
पटना : मौनी अमावस्या पर 50 हजार लोगों ने लगायी गंगा में डुबकी
पटना : मौनी अमावस्या पर सोमवार को 50 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही राजधानी की कई सड़कों पर जानेवालों का कोलाहल सुनाई देने लगा और विभिन्न मोहल्लों से राजधानी के गंगा घाटों की ओर बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे. इसमें शहर के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण […]
पटना : मौनी अमावस्या पर सोमवार को 50 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही राजधानी की कई सड़कों पर जानेवालों का कोलाहल सुनाई देने लगा और विभिन्न मोहल्लों से राजधानी के गंगा घाटों की ओर बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे.
इसमें शहर के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों की भी बड़ी संख्या थी. स्नान करने वालों में महिलाएं और बच्चे अधिक थे. कई महिलाएं समूह में गीत गाते हुए घाट की ओर जा रही थी.
14 घाटों पर दिखी अधिक भीड़ : इस दौरान राजधानी के 14 घाटों पर स्नान करने वालों की अधिक भीड़ दिखी. इसमें कुर्जी, दीघा, नासिरीगंज, पाटीपुल, पहलवान, समाहरणालय, महेंद्रू, वंशी, कृष्णा, गांधी, लॉ कॉलेज, गायघाट, भद्रघाट और बांसघाट शामिल रहे.
सजा रखी थी दुकान
स्नान करने के बाद लोग घाट किनारे डेरा जमा कर बैठ गये भिखारियों को दान भी कर रहे थे क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगा रही थी.
घाट किनारे मनिहारिनों ने भी अपनी दुकानें सजा रखी थी, जहां खरीदारी करने को महिलाओं की भीड़ दिखी.धागा लपेट कर की पीपल की पूजा : राजधानी में कई जगहों पर विवाहित स्त्रियों ने पतियों की दीर्घ आयु के लिए पीपल की दूध, जल, फूल, अक्षत और चन्दन से पूजा की और उसके चारों ओर धागा लपेट कर परिक्रमा किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement