Advertisement
पटना : पासपोर्ट और वीजा बनवाने में नियोजनालय करेगा मदद
पटना : राज्य के नियोजनालय अब पासपोर्ट और विदेश जाने के लिए बनने वाले वीजा में मददगार होंगे. रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवा दलालों के चक्कर में नहीं फंसे और वह कानूनी तौर पर देश से बाहर जाएं, इसलिए श्रम विभाग बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो का गठन कर युवाओं को साप्ताहिक […]
पटना : राज्य के नियोजनालय अब पासपोर्ट और विदेश जाने के लिए बनने वाले वीजा में मददगार होंगे. रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवा दलालों के चक्कर में नहीं फंसे और वह कानूनी तौर पर देश से बाहर जाएं, इसलिए श्रम विभाग बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो का गठन कर युवाओं को साप्ताहिक प्रशिक्षण देगा.
प्रदेश के सभी नियोजनालयों के माध्यम से नियमित सेमिनार व वर्कशॉप आयोजित की जायेगी.बिहार के वैसे युवा जो दलालों के चक्कर में फंसने के बाद जैसे-तैसे देश से बाहर चले जाते हैं, वैसे युवाओं को कानूनी जानकारी, रहन-सहन सहित अन्य जानकारी मिले, इसके लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. पासपोर्ट व वीजा कैसे बने, अगर पासपोर्ट बनाने में परेशानी हो, तो इसके लिए नियोजनालय भवन से युवा पूरी जानकारी ले सकते हैं.
कानून संबंधी मिलेगी जानकारी : देश से बाहर जाकर काम करने वाले युवाओं को विदेश में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर कानून संबंधी पूरी जानकारी उन्हें दी जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय दूतावास से संपर्क करने के लिए गाइडलाइन से भी युवाओं को रू-ब-रू कराया जायेगा. साथ ही ऐसे कई संपर्क सूत्र की जानकारी भी दी जायेगी, जिसके माध्यम से वो खुद को किसी भी विपरीत परिस्थिति में बाहर निकाल सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement