Advertisement
पटना : जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपित अजय आठ से जेल में करेगा अनशन
पटना : जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपित अजय कानू उर्फ रवि जी ने बेऊर जेल में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. अजय कानू का आरोप है की सरकारी वकील के छुट्टी पर चले जाने के कारण उसके केसों का जल्द निपटारा नहीं हो रहा है. अजय ने पटना हाईकोर्ट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,गृह सचिव […]
पटना : जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपित अजय कानू उर्फ रवि जी ने बेऊर जेल में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. अजय कानू का आरोप है की सरकारी वकील के छुट्टी पर चले जाने के कारण उसके केसों का जल्द निपटारा नहीं हो रहा है.
अजय ने पटना हाईकोर्ट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,गृह सचिव एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं कि उसके केस की सुनवायी जल्द करवायी जाये. अजय कानू ने आवेदन में लिखा है कि सरकार सात फरवरी तक सरकारी वकील नियुक्त नहीं करती हैं तो 8 फरवरी से आमरण अनशन करेगा. दरअसल बीते 7 फरवरी 2007 से आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना में अजय कानू बंद हूं. उस पर जहानाबाद जेल ब्रेक करने का आरोप है.
वह नक्सली संगठन से जुड़ा है. यहां बता दें कि सरकार ने केसों का निपटारा के लिए बेऊर जेल के अंदर स्पेशल कोर्ट का गठन किया. लेकिन आरोप है कि स्पेशल पीपी(सरकारी वकील) बीते तीन माह से निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो रहें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement