21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मधुबनी के सुशांत बने टॉपर, आमिर दूसरे और श्रेया तीसरे स्थान पर

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें मधुबनी के घोघरडीहा के सुशांत कुमार चंचल टॉपर बने हैं. उन्हें 1020 अंकों की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए. इनका वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र है. वह फिलहाल राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें मधुबनी के घोघरडीहा के सुशांत कुमार चंचल टॉपर बने हैं. उन्हें 1020 अंकों की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए. इनका वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र है.

वह फिलहाल राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी पद की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आमिर अहमद रहे हैं. इन्हें 714 अंक प्राप्त हुए हैं. इनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था, जबकि 710 अंकों के साथ तीसरे टॉपर श्रेया कश्यप हैं.

ये दर्शनशास्त्र विषय से हैं. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 642 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. 1650 अभ्यर्थियों काे इंटरव्यू के लिए बुलाया किया गया था, जिनमें 1591 ही उपस्थित हुए थे. आयोगने फाइनल रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. आयोग की ओर से कटऑफ भी जारी कर दिया है.

642 अभ्यर्थी अंतिम रूप से हुए सफल
एसएसपी ऑफिस में कांस्टेबल प्रमोद बन गये बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी : पटना एसएसपी ऑफिस के 100 डायल में तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने नजीर पेश की है. वह बीपीएससी की 60-62वीं परीक्षा में सफलता हासिल कर बिहार प्रशासिनक सेवा के अधिकारी बन गये हैं.
उन्होंने कड़ी ड्यूटी के बावजूद पढ़ाई से अपने आप को निरंतर जोड़ कर रखा और बीपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उनके साथ काम करने वाले कांस्टेबल अजीत ने बताया कि प्रमोद हमेशा पढ़ाई में लगे रहते थे और हर प्रतियोगिता परीक्षा में बैठते थे. उनके अधिकारी बनने पर उनके सहकर्मियों ने मिठाइयां खिलायीं और बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें