11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डीजी टीम बनी, डीजीपी करेंगे आज कानून व्यवस्था की समीक्षा

पटना : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने शुक्रवार को डीजीटीम का गठन कर लिया. इसमें पांच एडीजी को शामिल किया गया है. अब यही टीम डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस के सभी महत्वपूर्ण फैसले ले गी. गुरुवार को डीजीपी बनते ही गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा था कि पुलिस विभाग में सभी […]

पटना : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने शुक्रवार को डीजीटीम का गठन कर लिया. इसमें पांच एडीजी को शामिल किया गया है. अब यही टीम डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस के सभी महत्वपूर्ण फैसले ले गी. गुरुवार को डीजीपी बनते ही गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा था कि पुलिस विभाग में सभी को साथ लेकर सभी की सलाह से निर्णय लिये जायेंगे.

वह अकेले निर्णय नहीं लेंगे. इसके लिए पुलिस के वरिष्ठतम अधिकारियों की एक टीम बनाने की बात कही थी. घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने डीजी टीम का गठन कर दिया. इस कोर टीम में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, एडीजी विशेष शाखा एवं एडीजी इओयू जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी सीआइडी विनय कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था आलोक कुमार को शामिल किया गया है.

डीजीपी अपनी इस टीम के साथ पहली बैठक शनिवार को साढ़े दस बजे से 12 बजे तक करेंगे. इसमें पूरी विभाग की विभिन्न समस्याओं और मामलों पर मंथन होगा. इसके बाद प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. एक बजे से तीन बजे तक वह सभी जोनल आइजी, रेंज के डीआइजी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिलावार समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के आधार पर ही डीजीपी अपना अगला कदम उठायेंगे.

बैठक-बधाई में बीता डीजीपी का पहला दिन
पटना : बैठकों का दौर चला. बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. फरियादी आते रहे. फोन घनघनाते रहे. पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वय पांडेय का पहला दिन शुक्रवार बहुत ही व्यस्तता में बीता. सुबह आठ बजे आवास पर लोगों के मिलने का जो सिलसिला चला वह रात आठ बजे के बाद तक चलता रहा.
डीजीपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां बुके, गुलाब और स्मृति चिह्न लेकर इंतजार करते लोग मिले. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चला. मुख्यालय में बल की क्या स्थिति है. कौन-कौन से पद रिक्त हैं. किस जिम्मेदारी को कौन व्यक्ति और कितने समय से निभा रहा है इसकी पूरी रिपोर्ट ली.
पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है. मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने इसके संकेत दिये. चुनाव आयोग की गाइडलाइन और मुख्यालय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें