पटना : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने शुक्रवार को डीजीटीम का गठन कर लिया. इसमें पांच एडीजी को शामिल किया गया है. अब यही टीम डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस के सभी महत्वपूर्ण फैसले ले गी. गुरुवार को डीजीपी बनते ही गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा था कि पुलिस विभाग में सभी को साथ लेकर सभी की सलाह से निर्णय लिये जायेंगे.
वह अकेले निर्णय नहीं लेंगे. इसके लिए पुलिस के वरिष्ठतम अधिकारियों की एक टीम बनाने की बात कही थी. घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने डीजी टीम का गठन कर दिया. इस कोर टीम में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, एडीजी विशेष शाखा एवं एडीजी इओयू जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी सीआइडी विनय कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था आलोक कुमार को शामिल किया गया है.
डीजीपी अपनी इस टीम के साथ पहली बैठक शनिवार को साढ़े दस बजे से 12 बजे तक करेंगे. इसमें पूरी विभाग की विभिन्न समस्याओं और मामलों पर मंथन होगा. इसके बाद प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. एक बजे से तीन बजे तक वह सभी जोनल आइजी, रेंज के डीआइजी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिलावार समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के आधार पर ही डीजीपी अपना अगला कदम उठायेंगे.