दानापुर : थाना क्षेत्र के इमलीतल में शुक्रवार को दोपहर में लीकेज गैस के कारण लगी आग से पांच लोग झुलस गये. झुलसे मुकेश रजक(60) व उनकी मीरा देवी(55),नरेश रजक(68) ,उनकी पत्नी माधुरी देवी (64) व पोती साक्षी कुमारी(14) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत साक्षी कुमारी को पीएमसीएच रेफर किया गया. हालांकि चिकित्सक ने चार जख्मी को खतरे से बाहर बताया है. घटना शुक्रवार को दोपहर पौने तीन बजे की बतायी जाती है. जख्मी माधुरी देवी ने बताया कि वेंडर गैस सिलिंडर लेकर घर में आया.
जब वेंडर सिलिंडर को रसोईघर में चेक करने लगा तो आग लग गयी. इससे गैस सिलिंडर कमरे के दरवाजे तोड़ते हुए बाहर गिरा. इससे मैं मेरे पति नरेश रजक व भैंसुर मुकेश रजक व उनकी पत्नी मीरा देवी व पोती साक्षी कुमारी झुलस गये. उन्होंने बताया कि लीकेज गैस सिलिंडर की जांच करने के लिए वेंडर द्वारा माचिस की तिल्ली जलाते ही आग की तेज लपटें उठने लगीं.
गैस सिलिंडर कमरे के दरवाजे को तोड़ते हुए बाहर गिरा आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुटे गये. जख्मी सभी लोगों को मुहल्ले के लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये.