Advertisement
पटना : अफसर लाये अधिसूचना, एसपी ने की घोषणा
बड़े ही रोचक अंदाज में लोगों को हुई गुप्तेश्वर पांडेय के डीजीपी बनने की खबर पटना : बिहार को गुरुवार को 51वां डीजीपी मिल गया. पहली बार संघ लोक सेवा आयोग के पैनल के आधार पर नियुक्ति हुई है. महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची में पांडेय आठवें स्थान पर थे लेकिन फील्ड […]
बड़े ही रोचक अंदाज में लोगों को हुई गुप्तेश्वर पांडेय के डीजीपी बनने की खबर
पटना : बिहार को गुरुवार को 51वां डीजीपी मिल गया. पहली बार संघ लोक सेवा आयोग के पैनल के आधार पर नियुक्ति हुई है. महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची में पांडेय आठवें स्थान पर थे लेकिन फील्ड ड्यूटी और अन्य मानक ने उनको पुलिस का मुखिया बना दिया.
दोपहर एक बजे वह इआेयू के प्रतीक चिह्न कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फुल वर्दी में पहुंचे थे. इसी दौरान गृह विभाग के एक अधिकारी ने उनके कान में कुछ कहते हुए बंद लिफाफा पकड़ा दिया. पांडेय ने तुरंत डीजीपी केएस द्विवेदी से आशीर्वाद लिया.
एडीजी इओयू जितेंद्र सिंह गंगवार का इशारा पाते ही एसपी सुशील कुमार ने माइक पर गुप्तेश्वर पांडेय के डीजीपी बनने की जानकारी सार्वजनिक कर दी. बधाइयों का तांता लग गया. नये डीजीपी कार्यक्रम के बाद पटेल भवन पहुंचे. वहां बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. एआइजी बीएमपी के साथ कुछ देर खेले भी. यहां से वह मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर डीजीपी केएस द्विवेदी के विदायी समारोह में शामिल हुए. शाम छह बजे चार्ज ग्रहण किया. रात आठ बजे आइपीएस मेस में डिनर पार्टी हुई .
सरकार ने पूरा साथ दिया : द्विवेदी
11 माह तक डीजीपी रहे केएस द्विवेदी ने विदायी समारोह में कहा कि बिहार ने उनको खूब यश दिया. यहां की पुलिस अन्य प्रदेशों की पुलिस से अधिक भरोसेमंद है. सरकार ने पुलिस की योजनाओं को मंजूरी दी. हम ही योजनाएं बनाने में पिछड़े. 2018 को पुलिस के लिये उपलब्धियों का साल बताते हुए कहा कि कोर पुलिसिंग पर ध्यान देना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement