Advertisement
मोकामा : सेंट्रल मॉल चोरी मामले में मोकामा से एक गिरफ्तार
पटना/मोकामा : पटना सेंट्रल मॉल में हुई 70 लाख रुपये की चोरी के मामले का मोकामा से तार जुड़ रहा है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात मोकामा थाना अंतर्गत लहेरिया टोला से अपराधी विक्की कुमार को दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है. पटना में पकड़े […]
पटना/मोकामा : पटना सेंट्रल मॉल में हुई 70 लाख रुपये की चोरी के मामले का मोकामा से तार जुड़ रहा है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात मोकामा थाना अंतर्गत लहेरिया टोला से अपराधी विक्की कुमार को दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है.
पटना में पकड़े गये संदिग्ध की निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम ने मोकामा में दबिश दी. वहीं अपराधी को उठाकर पटना ले गयी. पकड़े गये अपराधी पर पहले से भी हत्या व आर्म्स एक्स जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
तीन और हिरासत में : इस मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. फिलहाल गार्ड व कुछ कर्मचारियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. गौरतलब है मंगलवार को भी तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था.
पटना : स्वामीनंदन तिराहा के पास दिखी लोकेशन
पटना : तीन दिन पहले पटना सेंट्रल मॉल में हुई 70 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस चोर की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही हर बिंदु पर जांच कर रही है.
इस जांच के दाैरान पुलिस ने फ्रेजर रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज भी खंगाला. इसमें पुलिस को एक नकाबपोश व्यक्ति की तस्वीर दिख गयी, जो बैग लेकर पैदल ही जा रहा था. उक्त व्यक्ति की अंतिम तस्वीर स्वामीनंदन तिराहा के पास दिखी और फिर वह गायब हो गया. वहां से उसने पर्सनल गाड़ी पकड़ ली या फिर वहां से जाने में टेंपो की मदद ली, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
पुलिस ने उस व्यक्ति के गेट से बाहर जाने के समय का डंप डेटा भी निकलवाया है. इसमें पुलिस को उस समय के 700 से अधिक मोबाइल नंबर प्राप्त हुए हैं, जो पटना सेंट्रल मॉल के गेट के समीप सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement