21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच पुरास्थलों का होगा सौंदर्यीकरण

पटना : बिहार के सभी पुरास्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में पुरातत्व निदेशालय टेकारी किला, जलालगढ़, किला, ताराडीह, दाऊदनगर किला, नेपाली मंदिर का जल्द-से-जल्द सौंदर्यीकरण करेगा. इन सभीपुरास्थलों को चारों ओर से संरक्षण कर बाउंडरी करना है. इसके बाद यहां की सफाई की जायेगी. पुराविदों का कहना […]

पटना : बिहार के सभी पुरास्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में पुरातत्व निदेशालय टेकारी किला, जलालगढ़, किला, ताराडीह, दाऊदनगर किला, नेपाली मंदिर का जल्द-से-जल्द सौंदर्यीकरण करेगा. इन सभीपुरास्थलों को चारों ओर से संरक्षण कर बाउंडरी करना है. इसके बाद यहां की सफाई की जायेगी. पुराविदों का कहना है कि यहां के धरोहरों का संरक्षण करने के लिए चारों ओर बाउंडरी का होना जरूरी है.
पटना. बियाडा ने चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 48 औद्योगिक इकाईयों को भूमि आवंटित किया है. इससे राज्य में 492 करोड़ का निवेश होगा. इससे 2795 व्यक्तियों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य में उद्यमिता को सुदृृढ़ करने हेतु बियाडा द्वारा इस वर्ष कई आवश्यक बदलाव और नयी नीतियों का सृृजन किया गया है. बियाडा अधिनियम में सुधार लाते हुए अलॉटमेंट पॉलिसी, एक्जिट पॉलिसी, अलॉटमेंट सरेंडर पॉलिसी, लिव एंड लाईसेंस पॉलिसी, लैंड परचेज पॉलिसी, इंडस्ट्रीयल एरिया मैनेजमेंट कमेटी पॉलिसी को सरल बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि बियाडा द्वारा राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भूआवंटन की निरंतर प्रक्रिया को जारी रखा है. राज्यनिवेश प्रोत्साहन पर्षद एसआइपीबी ने 572 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसमें अधिकांश फूड प्रोसेसिंग की यूनिट है. एसआइपीबी ने तीन एथेनाल और 32 फूड प्रोसेसिंग के प्लांट के साथ ही कुल 65 प्रस्तावों को मंजूरी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें