Advertisement
पटना में आंध्र की मछलियों की बिक्री पर से रोक हटी, बिहार की टीम को आंध्र में मछलियों में नहीं मिला फॉर्मलिन
पटना : पटना नगर निगम क्षेत्र में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों की बिक्री पर लगी रोक बुधवार को हटा ली गयी. अब वहां से आने वाली सभी प्रकार की मछलियां यहां बिक सकेंगी. आंध्र प्रदेश की मछलियों में फाॅर्मलिन की मात्रा पाये जाने पर पटना नगर निगम क्षेत्र में उसकी बिक्री, भंडारण पर […]
पटना : पटना नगर निगम क्षेत्र में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों की बिक्री पर लगी रोक बुधवार को हटा ली गयी. अब वहां से आने वाली सभी प्रकार की मछलियां यहां बिक सकेंगी. आंध्र प्रदेश की मछलियों में फाॅर्मलिन की मात्रा पाये जाने पर पटना नगर निगम क्षेत्र में उसकी बिक्री, भंडारण पर 15 दिनों की रोक लगायी गयी थी. राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंध की समय सीमा नहीं बढ़ायी गयी.
इसके बाद स्वत: ही प्रतिबंध समाप्त हो गया. इधर, राज्य में बाहर से आने वाली और देसी मछलियों की नियमित रैंडम जांच होती रहेगी. आंध्र प्रदेश से आनेवाली मछलियों में फाॅर्मलिन पाये जाने के खबर के बाद वहां जांच के लिए यहां से गयी टीम को मछलियों के सैंपल में फाॅर्मलिन नहीं मिला.
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में जांच दल आंध्र प्रदेश गया है. टीम ने नारायणपुरम सहित कई जगहों से सैंपल लिये. टीम को जांच में मछली में फाॅर्मलिन नहीं पाया गया. टीम वहां के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से भी मिली. सचिव ने बताया कि उनलोगों ने आंध्र प्रदेश सरकार को सुझाव दिया कि मछली उत्पादन से लेकर पैकेजिंग और ट्रांसपोर्ट के दौरान रैंडम जांच हो. मछली उत्पादकों से लेकर इसके कारोबार से जुड़े लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चले. पानी की भी जांच हो कि मछली में सीसा की मात्रा कैसे पायी गयी.
उन्होंने बताया कि राज्य में भी अब मछलियों की नियमित जांच होगी. इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि आंध्र प्रदेश से मछली आने के बाद यहां कारोबारी उसे कैसे सुरक्षित रखते हैं. उनके स्तर पर तो किसी रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है. रिटेल कारोबारियों पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement