Advertisement
पटना : चोर को पता था कचरा वाला आयेगा तो खुलेगा मेन गेट
पटना : पटना सेंट्रल मॉल से चोरी मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में दो कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके अलावा वहां के दो गार्ड से भी पूछताछ की गयी. इन दोनों कर्मचारियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर से बहुत हद तक मेल खा रहे हैं. हालांकि अभी यह पुष्टि […]
पटना : पटना सेंट्रल मॉल से चोरी मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में दो कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके अलावा वहां के दो गार्ड से भी पूछताछ की गयी.
इन दोनों कर्मचारियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर से बहुत हद तक मेल खा रहे हैं. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि उक्त कर्मचारियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. इसके लिए पुलिस ने मॉल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस अब बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कपड़ों के आधार पर पहचान करने में लगी है. माना जा रहा है कि जिस चोर ने घटना को अंजाम दिया वह तुरंत कपड़े बदल कर अंदर से बाहर नहीं आ सकता है. पुलिस का दावा है कि चोर को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है.
पटना सेंट्रल मॉल का मेन गेट सुबह में ही कचरा बटोरने वाले के आने के समय खोला जाता है. उक्त कचरा बटोरने वाले कर्मचारी मॉल में प्रतिदिन आते हैं और कचरा बटोरने के साथ ही साफ-सफाई कर दस बजे दिन तक वापस चले जाते हैं. इसी समय चोर रुपयों से भरा बैग लेकर बाहर निकल गया. इस दौरान गार्ड ने पूछताछ भी की. हालांकि कर्मचारी समझ कर जाने की इजाजत दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement