Advertisement
पटना: पाटलिपुत्र विवि के पहले सत्र में 11 पीजी विषयों की पढ़ाई शुरू
पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में पीजी का नया सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पीपीयू के पास स्थान नहीं रहने के कारण अलग-अलग कॉलेजों में पीजी के पहले सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बीडी काॅलेज में पीपीयू के पीजी विभाग के इंडक्शन मीट […]
पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में पीजी का नया सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पीपीयू के पास स्थान नहीं रहने के कारण अलग-अलग कॉलेजों में पीजी के पहले सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.
इसी कड़ी में प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बीडी काॅलेज में पीपीयू के पीजी विभाग के इंडक्शन मीट का उद्घाटन किया व पीजी के नये सिलेबस सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के बारे में बताया. कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल ने कुछ दिन पहले ही यह घोषणा की थी कि 28 जनवरी से विश्वविद्यालय की पीजी की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.
वर्तमान में 11 पीजी विषयों की पढ़ाई शुरू हुई है. आगे 16 पीजी विषयों की पढ़ाई शुरू होगी. मौके पर वाणिज्य के हेड प्रो महेंद्र सिंह, प्रो एलबी गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे.
टीपीएस कॉलेज में शुरू हुई लाइफ साइंस की पढ़ाई : टीपीएस काॅलेज, पटना में लाइफ साइंस (बाॅटनी, जूलाॅजी) के प्रथम सत्र का शुभारंभ करते हुए प्रतिकुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सामने अभी कई चुनौतियां हैं. उनमें से एक चुनौती यह है कि समय से 2018-19 के सत्र को समाप्त करते हुए उसकी परीक्षा लेकर उसके रिजल्ट की घोषणा की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement