12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सेंट्रल मॉल से 65 लाख की चोरी, डुप्लीकेट चाबी के इस्तेमाल की है आशंका, बाकी दो तिजोरियों को नहीं खोला

पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित पटना सेंट्रल मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित तिजोरी रूम (करेंसी चेस्ट) का शीशा तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गये और तिजोरी खोल कर 65 लाख की चोरी कर ली. खास बात यह है कि चोर ने तिजोरी की चाबी वहीं छोड़ दी. इसके साथ ही […]

पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित पटना सेंट्रल मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित तिजोरी रूम (करेंसी चेस्ट) का शीशा तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गये और तिजोरी खोल कर 65 लाख की चोरी कर ली. खास बात यह है कि चोर ने तिजोरी की चाबी वहीं छोड़ दी. इसके साथ ही बगल में स्थित दो तिजोरियों को चोरों ने खोलने का प्रयास नहीं किया.
इसके कारण उसमें रखे 47 लाख रुपये बच गये. घटना की जानकारी सोमवार को आठ बजे सुबह में कर्मचारियों को मिली और फिर डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ राकेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. जांच में यह बात सामने आयी है कि उसी मॉल के किसी कर्मचारी ने इस घटना को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे नकाबपोश : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक नकाबपोश व्यक्ति दिखा, जो सीढ़ियों से उतर रहा था.
उसने हाथ में दस्ताना पहन रखा था. यह स्पष्ट है कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद रात में कोई भी व्यक्ति उस मॉल से बाहर नहीं गया है और न ही किसी को प्रवेश करने दिया गया है. इसके साथ ही जिस तल्ले पर यह घटना हुई है, उसके ऊपरी तल्ले पर काफी संख्या में कर्मचारी प्रतिदिन रहते हैं, आशंका है कि वहां के किसी कर्मचारी ने घटना को अंजाम दिया है. इसके लिए वह चौथे तल्ले पर दो घंटे तक बाथरूम में बंद रहा है और मॉल बंद होने पर घटना को अंजाम दिया.
कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में स्थित है मॉल

शनिवार व रविवार को बैंक बंद होने के कारण तिजोरी में रखे थे पैसे
पटना सेंट्रल मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित तिजोरी में कारोबारी के दो दिन के सेल के पैसे रखे थे. शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण पैसों को सोमवार को जमा करना था. इस बात की भी जानकारी किसी कर्मचारी को थी और उसने हाथ साफ कर दिया.
मामला दर्ज कर लिया गया है. कर्मचारी की मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता है. चोर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना
पटना : एक किलो सोना व तीन किलो चांदी के आभूषण सहित 35 लाख की चोरी
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के घघा गली में किराये के मकान में रहने वाले कारोबारी प्रेम छपड़िया के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गये सामान में एक किलो सोने के जेवरात, लगभग तीन किलो चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपये शामिल हैं. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
सोमवार को जब मामला प्रकाश में आया, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच- पड़ताल के लिए बुलाया. घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वे जीवन सुल्तानिया के मकान में बीते तीन वर्षों से किरायेदार हैं. मकान मालिक मुंबई में रहते हैं. बीते 25 जनवरी को सुबह पत्नी व बच्चों के साथ गंगा सागर स्नान के लिए गये थे. घर में मां सुनीता देवी थीं. मां 26 जनवरी को दिन में करीब डेढ़ बजे एक्जिबिशन रोड में मामा के यहां घर में ताला बंद कर चली गयीं.
उसी रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला काट कर अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद सीढ़ी के रास्ते कमरे में घुस तीन कमरे को खंगाला. इसी क्रम में दो कमरों में रखी अलमारी से करीब एक किलो सोना व तीन किलो चांदी के जेवरात के अलावा डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें