Advertisement
पटना : ग्राहक का कार्ड बदल एटीएम के गार्ड ने निकाले 3.60 लाख
पटना : पत्रकारनगर पुलिस ने एसबीआइ के एटीएम पर तैनात गार्ड अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है. अक्षय पर आरोप है कि उसने एटीएम से पैसा निकालने आये एक ग्राहक का कार्ड बदल लिया और 40 से 45 बार इस्तेमाल करके कुल 3.60 लाख रुपये की निकासी […]
पटना : पत्रकारनगर पुलिस ने एसबीआइ के एटीएम पर तैनात गार्ड अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
अक्षय पर आरोप है कि उसने एटीएम से पैसा निकालने आये एक ग्राहक का कार्ड बदल लिया और 40 से 45 बार इस्तेमाल करके कुल 3.60 लाख रुपये की निकासी कर ली. उसने पैसों की निकासी बोरिंग रोड, खगौल, फुलवारी शरीफ समेत अन्य लोकेशन पर मौजूद एटीएम से किया. उसने ऑनलाइन खरीदारी भी की है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल महात्मा गांधी नगर के रहने वाले अजय कुमार पत्रकारनगर में 30 दिसंबर 2018 को एटीएम से पैसा निकालने गये थे. पैसा निकालने के बाद वह बैलेंस चेक कर रहे थे लेकिन जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस दौरान एटीएम के गार्ड ने मदद करने की बात कह कर उनका एटीएम ले लिया. ग्राहक के पास पीएनबी का एटीएम था. उसे बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया.
गार्ड ने पासवर्ड पूछ लिया था. इसके बाद बोला कि मशीन में प्राब्लम है इसलिए बैलेंस नहीं बता रहा है. इधर अजय वापस घर आ गये. जबकि गार्ड ने बदले हुए कार्ड से 30 दिसंबर से 8 जनवरी तक इस्तेमाल किया और पैसा निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement