36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भाजपा ने राजद से कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर छह सवालों के मांगे जवाब

जननायक की जयंती में जुटे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता समाराेह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूछे हैं ये सवाल पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद से छह सवाल पूछे हैं. रवींद्र भवन में भाजपा की ओर से आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि राजद के लोग 24 जनवरी को […]

जननायक की जयंती में जुटे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता
समाराेह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूछे हैं ये सवाल
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद से छह सवाल पूछे हैं. रवींद्र भवन में भाजपा की ओर से आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि राजद के लोग 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती मना रहे हैं. इस दौरान वह कुछ सवालों के जवाब दें, तो बेहतर होगा. छह सवालों में 27 साल तक पंचायतों का चुनाव क्यों नहीं करवाया, 2001 में बिना एससी-एसटी को आरक्षण दिये पंचायत चुनाव क्यों कराया गया, कर्पूरी ठाकुर का सवर्णों को दिया तीन फीसदी आरक्षणक्यों खत्म किया, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया, पिछड़े वर्ग का वर्गीकरण क्यों नहीं किया गया और पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 100 में सिर्फ पांच अतिपिछड़ों को ही टिकट क्यों दिया गया.
ये सवाल उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी पूछे हैं. 45 साल सत्ता में रहने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, मंडल कमीशन लागू नहीं करना और मुंगेरी कमीशन की रिपोर्ट को क्यों नहीं लागू किया गया.
पिछड़ों को िहस्सेदारी देने में कांग्रेस की भूमिका खराब रही : प्रेम
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग को पीछे ले जाने का काम किया है. शिक्षा, रोजगार, गरीबी समेत अन्य क्षेत्रों में गरीबों की चिंता दूर करने का काम हमेशा भाजपा ने किया है. केंद्रीय सेवाओं में भी वर्गीकरण करके आरक्षण देने की पहल भाजपा ने ही की है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा सजग रही है.
सम्राट चौधरी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ कर्पूरी का नाम लेते हैं, इनके सपने से राजद को कोई लेना-देना नहीं है. वहां तो डायपर पहना बच्चा भी भ्रष्टाचार करता है. 17 साल की उम्र में 52 संपत्ति के मालिक बन गये. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा गरीब-गुरबों के हित को सबसे ऊपर रखा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी क्या गलती की है, जो लोगों को पच नहीं रहा है. एक पिछड़ा समाज का बेटा आज इस गद्दी पर बैठा है और लोग उसे हटाने तथा परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं की राशि सीधे गरीबों के खाते तक नहीं जाती थी. लेकिन, अब यह राशि सीधे उनके खाते तक पहुंचने लगी है.
भाजपा ने हमेशा अतिपिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है. समारोह को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, झंझारपुर सांसद बीरेंद्र चौधरी, ओबीसी मोर्चा प्रभारी नरेंद्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान, पूर्व मंत्री भीम सिंह, बसावन भगत समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें