33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डिग्री स्तर की कॉपियां जांच सकेंगे संबद्धता प्राप्त कॉलेज के शिक्षक

पटना : डिग्री स्तर की उत्तर पुस्तिकाएं अब संबद्धता प्राप्त कॉलेज के शिक्षक भी जांच सकेंगे. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लाल जी टंडन ने डिग्री स्तर की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच में राज्य के संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की सेवाएं लिये जाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है. राज्यपाल ने विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों आदि के […]

पटना : डिग्री स्तर की उत्तर पुस्तिकाएं अब संबद्धता प्राप्त कॉलेज के शिक्षक भी जांच सकेंगे. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लाल जी टंडन ने डिग्री स्तर की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच में राज्य के संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की सेवाएं लिये जाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है.

राज्यपाल ने विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों आदि के अनुरोध पर राज्य के सभी कुलपतियों को यह निर्देश दिया है कि डिग्री स्तर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को भी सशर्त शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों की सेवा लिये जाने के क्रम में यह देखा जाये कि जांच की गुणवत्ता व नियमितता प्रभावित नहीं हो. कुलाधिपति ने मूल्यांकन कार्य में प्रधान परीक्षक के रूप में अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं वरीय शिक्षकों की ही सेवाएं लिये जाने का निर्देश दिया.

साथ ही, संबद्धता प्राप्त कॉलेज के परीक्षक शिक्षकों द्वारा जांच की गयी पुस्तिकाओं में से पांच प्रतिशत पुस्तिकाओं का रैंडम परीक्षण भी अंगीभूत कॉलेजों के वरीय शिक्षकों से कराये जाने का निर्देश दिया. इस दौरान किसी भी प्रकार की गलती या अनियमितता पाये जाने पर संबंधित परीक्षक शिक्षक एवं संबंधित कॉलेज के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की नसीहत भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें