Advertisement
पटना : कल से शुरू होगी एयरपोर्ट से गांधी मैदान की नगर बस सेवा
पटना : गुरुवार से पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान की नगर बस सेवा शुरू होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा शुरू इस बस सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला पटना एयरपोर्ट पर करेंगे. यह सेवा नान स्टॉप सेवा के तर्ज पर चलेगी और गांधी मैदान से एयरपोर्ट के बीच चार-पांच जगहों […]
पटना : गुरुवार से पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान की नगर बस सेवा शुरू होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा शुरू इस बस सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला पटना एयरपोर्ट पर करेंगे.
यह सेवा नान स्टॉप सेवा के तर्ज पर चलेगी और गांधी मैदान से एयरपोर्ट के बीच चार-पांच जगहों पर ही इसका ठहराव होगा. बीच रास्ते से केवल एयरपोर्ट के पैसेंजरों को ही उठाया जायेगा. किराया की घोषणा बुधवार को होगी और अन्य रूटों की तुलना में इस रूट का किराया थोड़ा अधिक होगा. एयरपोर्ट की पार्किंग में बसों के ठहराव की व्यवस्था की गयी है ताकि इससे आने जानेवाले यात्रियों को असुविधा नहीं हो.
इस रूट में दो
बसों को दिया गया है और यात्रियों को हर 30-40 मिनट पर बसें उपलब्ध होंगी. इसके आने जाने का समय विमानों के आने जाने का समय देख कर भी तय किया जायेगा ताकि यात्रियों की जरूरत को पूरी की जा सके.
दो मार्गों पर चलेगी बस
मार्ग संख्या 100 : गांधी मैदान से पटना जंक्शन, आरब्लॉक, पुराना सचिवालय, हजभवन और पटेल गोलंबर होते हुए पटना एयरपोर्ट.
मार्ग संख्या 200 : गांधी मैदान से पटना जंक्शन और आरब्लॉक आने के बाद वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर और वहां से बेली रोड से शेखपुरा मोड़ और वहां से राइडिंग रोड और पीरअली पथ होकर एयरपोर्ट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement