23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी जयंती के मौके पर पिछड़ा वर्ग को लुभाने की कोशिश में सभी पार्टियां

भाजपा, जदयू और राजद अलग-अलग करेंगे आयोजन कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को भाजपा, जदयू और राजद अपने-अपने तरीके से मनायेगी. तीनों दल इसके लिए अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. सभी दलों का मकसद पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को अपनी तरफ लुभाना है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों का […]

भाजपा, जदयू और राजद अलग-अलग करेंगे आयोजन कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को भाजपा, जदयू और राजद अपने-अपने तरीके से मनायेगी. तीनों दल इसके लिए अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं.
सभी दलों का मकसद पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को अपनी तरफ लुभाना है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों का आयोजन बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने पुरजोर तरीके से तैयारी शुरू कर दी है और कार्यक्रम के दौरान अपना एजेंडा पेश करके अपने को पिछड़ों की सबसे बड़ी हितैषी साबित करने की कोशिश करेगी.
पिछड़ों के लिए किये कार्यों को अपना यूएसपी बनायेगी
भाजपा कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन 23 जनवरी को राजधानी के रवींद्र भवन में करेगी. इसमें डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत अन्य प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
अतिपिछड़ों की तरफ से पेश होगा प्रस्ताव
राज्य के पहले मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमाेरियल हॉल में मनाने की तैयारी जदयू कर रहा है.
कर्पूरी जयंती के बहाने दिखायेगा अपनी ताकत
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने
राजद अपनी ताकत दिखायेगा. पार्टी भव्य तरीके से 24 जनवरी को मिलर हाइस्कूल मैदान में 95वां जयंती समारोह भव्य तरीके से मनायेगा. पूरे पटना को होर्डिंग और बैनर से पाटा जा रहा है. जयंती की तैयारी पर लोकसभा चुनाव की छाप साफ दिखाई पड़ रही है.
भाजपा
इस दौरान भाजपा पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए अपने तमाम एजेंडों को पेश करेगी, जिसमें ओबीसी कमीशन और पिछड़े वर्गों के वर्गीकरण के लिए बनायी गयी रोहिणी कमेटी का उल्लेख खासतौर से किया जायेगा. भाजपा हर वह बात और मुद्दे को प्रस्तुत करेगी, जो मौजूदा कार्यकाल में पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किये गये हैं.
इन तमाम बातों और मुद्दों के आधार पर भाजपा अपनी साख पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों में ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने की कवायद करेगी, ताकि इसका भरपूर फायदा उसे आगामी लोकसभा चुनाव में मिले.
भाजपा की यह भी पूरजोर कोशिश होगी कि वह अपने अगड़ों की बहुलता वाली पार्टी की छवि को सामाजिक समरसता वाली पार्टी की छवि में परिवर्तित कर सके. सभी के लिए समान हक की बात करने के साथ पिछड़ी जातियों के लिए खासतौर से हितैषी बनने की पूरजोर कोशिश करेगी और इसका बेहद सटीक माध्यम कर्पूरी जयंती होगी.
जदयू
इस साल भी उद्घाटनकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. उनके सामने अतिपिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रस्ताव पेश किये जायेंगे. उन पर मुख्यमंत्री विचार कर निर्णय लेंगे और समारोह के दौरान ही घोषणा होने की संभावना है.
जदयू के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पिछले साल भी पार्टी ने राजधानी में कर्पूरी जयंती मनाया था. इस अवसर पर अतिपिछड़ा वर्ग की तरफ से प्रस्ताव में मांग किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी शोध संस्थान खोलने की घोषणा की थी. इसके लिए सरकार के स्तर पर काम चल रहा है. इसे देशरत्न मार्ग में खोले जाने की संभावना है.
राजद
जयंती के बहाने पार्टी अतिपिछड़ों को अपने पाले में करेगी. मंगलवार को तैयारी समिति की बैठक राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचन्द्र पूर्वे की अध्यक्षता में हुई. डाॅ पूर्वे ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने की नैतिक जिम्मेदारी राजद को ही है.
उनके विचारों एवं सिद्धांतों के असली वारिस लालू प्रसाद हैं. प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि एनडीए के जो लोग आजीवन अपमानित करने का काम किये वे भी आज दिखावे के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं.
बैठक में जयंती समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी और विभिन्न कमेटी बनाकर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी. समारोह में प्रदेश पदाधिकारियों, छात्र, युवा, महिला राजद सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं बीएलए को आने को कहा गया है.
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डाॅ तनवीर हसन, विधायक सुनील कुशवाहा, पूर्व विधायक आबो देवी, प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, आभा लता, निराला यादव, देवमुनी सिंह यादव, भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी मदन शर्मा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, मंजू दास आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें