14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नकली रैपर, पेंट व खाद्य तेल बरामद

छापेमारी से हड़कंप, ठेले पर जा रहा था सामान, गोदाम सील पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बने पटना सिटी में मंगलवार की शाम फिर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नकली खाद्य तेल व पेंट बरामद किया है. मालसलामी थाना पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मुहल्ला में छापेमारी की. छापेमारी के […]

छापेमारी से हड़कंप, ठेले पर जा रहा था सामान, गोदाम सील
पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बने पटना सिटी में मंगलवार की शाम फिर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नकली खाद्य तेल व पेंट बरामद किया है. मालसलामी थाना पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मुहल्ला में छापेमारी की.
छापेमारी के दरम्यान ब्रांडेड कंपनी के तैयार खाद्य तेल, पेंट व रैपर, कच्चा माल व ब्रांडेड कंपनी के अंडर गारमेंट के रैपर भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गोदाम सील कर दिया है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि मो सादुल्लाह ने आकर सूचना दिया कि ब्रांडेड कंपनी के नकली सामान ठेला पर लाद कर मालसलामी थाना क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है.
इसी सूचना के बाद प्रतिनिधि के साथ पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. मारूफगंज मोड़ पर ही ठेला चालक माल लेकर आ रहा था. तभी पुलिस टीम ने ठेला चालक को रोक कर पूछताछ की. इसके बाद ठेला चालक ने बताया कि वो सामान लेकर जहां से आ रहा है, वो जगह दिखा सकता है. इसके बाद पुलिस टीम ठेला चालक के साथ बताये गये जगह चौक थाना के कैमाशिकोह मुहल्ला में पहुंची.
जहां पर ब्रह्मदेव विश्वकर्मा के मकान में छापेमारी की गयी. जहां पर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के पंद्रह लीटर के टीन में पैक लगभग 25 टीन खाद्य तेल, खाली टीन, पांच कार्टन ब्रांडेंड कंपनी के पेंट व पेंट के खाली डिब्बा, सैकड़ों पीस रैपर, ब्रांडेड अंडर गारमेंट के खाली डिब्बे व रैपर समेत अन्य सामान बरामद किया है. छापेमारी के दरम्यान मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी थी.
किराये के गोदाम में चल रहा था गोरखधंधा
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान मकान मालिक ब्रह्मदेव विश्वकर्मा भी सामने आये, पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वो किराये पर गोदाम दे रखे हैं. इस धंधे से उनका कोई लेना-देना नहीं है. थानाध्यक्ष की मानें तो इस मामले में मकान मालिक के बयान के आधार पर धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
गोदाम को सील कर दिया गया. हालांकि जिस समय गोदाम में छापेमारी हुई, उस समय गोदाम में कोई नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि के बयान पर कॉपी राइट एक्ट व ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताते चलें कि पटना सिटी में नकली कारखानों के संचालन का मामला नया नहीं है.
इससे पहले भी दो दर्जन से अधिक मामलों का उद्भेदन चौक, मालसलामी, खाजेकलां, आलमगंज व सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हो चुका है. पुलिस ने आशंका जतायी जा रही है कि नकली सामान को बरामद रैपर में पैक कर बेचा जाता था. पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री की कीमत लाखों रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें