Advertisement
पटना : 53 अमर शहीदों की पत्नियों को मिला सम्मान
वीर नारी सम्मान समारोह-2019 में राज्यपाल ने किया सम्मानित पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने देश व देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले 53 अमर शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया. सम्मान स्वरूप उन्हें 51-51 हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिया गया. राज्यपाल ने कहा कि वीर नारियों को सहयोग […]
वीर नारी सम्मान समारोह-2019 में राज्यपाल ने किया सम्मानित
पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने देश व देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले 53 अमर शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया. सम्मान स्वरूप उन्हें 51-51 हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिया गया. राज्यपाल ने कहा कि वीर नारियों को सहयोग व उनकी सुविधाओं की व्यवस्था कर उन पर अनुग्रह या एहसान नहीं, बल्कि अपनी नैतिक व राष्ट्रीय जवाबदेही को पूरा करते हैं.
उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाना देश व समाज का परम नैतिक कर्तव्य है. राज्यपाल राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल सचिवालय व सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग आरक्षी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह-2019 में बोल रहे थे.
ये भी थे मौजूद : कार्यक्रम में स्वागत भाषण सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक कर्नल दिलीप प्रसाद, धन्यवाद ज्ञापन राज्यपाल सचिवालय के संयुक्त सचिव विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम में बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन, बिहार-झारखंड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल एम के मुखर्जी सहित कई सैन्य अधिकारी उपस्थित थे.
समारोह में वर्ष 1962 से 1989 के बीच शहीद हुए सैन्य अधिकारियों व सैनिकों की पत्नियां सम्मानित हुईं. राज्यपाल ने कहा कि सरकार की ओर से सैनिकों, शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी उनलोगों को मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें लाभ मिल सके. मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार वीर शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चल रही है.
इसमें मेधावी छात्रवृति, वैवाहिक अनुदान, मकान निर्माण अनुदान, विधवा पुनर्विवाह अनुदान, शिक्षा अनुदान आदि शामिल हैं. जिला स्तर पर सैनिक कल्याण पदाधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों व लिपिक आदि पदों पर सेवानिवृत्त सैनिकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement