17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : साढ़े दस लाख की ठगी कर चिट फंड कंपनी हुई फरार

मनेर : दानापुर के शाहपुर स्थित एक चिटफंड कंपनी ने मनेर, बिहटा, दानापुर व फतुहा सहित अन्य प्रखंडों की करीब दो हजार महिलाओं से लगभग साढ़े दस लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गयी. सोमवार को दर्जनों महिलाएं बोनस लेने कार्यालय पहुंचीं, तो वहां ताला लगा देखा. जब वे मनेर थाना शिकायत करने […]

मनेर : दानापुर के शाहपुर स्थित एक चिटफंड कंपनी ने मनेर, बिहटा, दानापुर व फतुहा सहित अन्य प्रखंडों की करीब दो हजार महिलाओं से लगभग साढ़े दस लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गयी. सोमवार को दर्जनों महिलाएं बोनस लेने कार्यालय पहुंचीं, तो वहां ताला लगा देखा.
जब वे मनेर थाना शिकायत करने पहुंचीं, तो पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर लौटा दिया. शाहपुर स्थित साहिल फाउंडेशन ने महिलाओं को प्रलोभन दिया था कि पहलेे कंपनी को 5200 रुपया कंपनी को मेंबरशिप के लिए देना होगा और तीन-तीन लोगों को जोड़ना होगा. इसके बाद कंपनी हर मेंबर को छह हजार रुपया महीना देगी. हजारों महिलाएं इससे जुड़ गयीं.
पैसा मांगने पर लौटा दिया जाता था : हुलासीटोला की उषा देवी, छिहतर की फूल कुमारी देवी, लोदीपुर की रानी देवी व गुड़िया देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि हमलोगों ने तीन-तीन लोगों को कंपनी से जोड़ लिया.
जब भी हमलोग भुगतान के लिए कार्यालय जाते, तो हर बार बोनस व पैसे शीघ्र आने पर देने की बात कह कर लौटा दिया जाता था. लगभग एक माह से कार्यालय में ताला लगा देख लोग कंपनी के कर्मियों के घर पहुंचने लगे. कर्मी उपेंद्र व अन्य ने पैसे देने से इन्कार कर दिया.
इसके बाद सोमवार को महिलाएं हंगामा करते हुए मनेर थाना पहुंच गयीं. पुलिस ने आवेदन लेने से इन्कार कर लौटा दिया. इसके बाद मीडियाकर्मियों की पहल पर पुलिस ने पीड़ित महिलाओं से आवेदन लेकर साहिल फाउंडेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें