Advertisement
पटना : रुपये लेन-देन के विवाद में युवक को मारी गोली कई राउंड की हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग थाना के क्षेत्र के भिखाचक इलाके में देवी मंदिर के पास सोमवार की देर रात राहुल कुमार (21) को उसके घर के बाहर गोली मार दी गयी है. इस दौरान गोली राहुल के हाथ में लगी है. गोली लगते ही राहुल जोर से चिल्लाया और जमीन पर गिर गया. इस दौरान उसके […]
पटना : गर्दनीबाग थाना के क्षेत्र के भिखाचक इलाके में देवी मंदिर के पास सोमवार की देर रात राहुल कुमार (21) को उसके घर के बाहर गोली मार दी गयी है. इस दौरान गोली राहुल के हाथ में लगी है. गोली लगते ही राहुल जोर से चिल्लाया और जमीन पर गिर गया. इस दौरान उसके घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि राहुल खून से लथपथ है और जमीन पर गिरा हुआ है.
परिवार वालों ने उसे उठाया और रोने लगे. इस पर पूरे मुहल्ले के लोग बाहर निकल गये. घायल राहुल को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया है. राहुल को इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है.
वहीं गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. राहुल ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि भरत और नीजर ने उसे गोली मारी है. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भरत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नीरज की तलाश में छापेमारी हो रही है.
दरअसल भरत और नीरज प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. राहुल के परिवार वालों की मानें तो घटना के वक्त राहुल अपने घर के बाहर मौजूद था. इसी दौरान भरत और नीरज वहां पहुंचे थे. इन लोगों के पास हथियार था. दोनों पिस्टल निकाल कर हवा में फायर करने लगे. दोनों ने हवा में एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलायी.
इसी दौरान एक गोली राहुल को भी मार दिया. गोली उसके हाथ में लगी है. गोली चलाने के बाद दोनों ही मौके से फरार हो गये थे लेकिन भरत पुलिस क हत्थे चढ़ गया है. सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश डी के अनुसार गोलीबारी में एक युवक घायल हुआ है. बड़ी बात ये है कि गोली चलाने वाले भरत को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज हो चुकी है एफआइआर: सिटी एसपी सेंट्रल न इसकी पुष्टि कर दी है. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती का कहना है कि राहुल, भरत और नीरज एक साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. रुपये के लेने-देन में पहले विवाद हुआ और फिर भरत ने गोली चला दी. राहुल को हल्की चोट आयी है. नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement