27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर : तीन युवकों को बेहोश कर 70 हजार रुपये लूट लिये

पिपलावां (नौबतपुर) : पिपलावां बाजार में नशाखुरानी गिरोह ने तीन युवकों को नशा खिलाकर 70 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. यह घटना रविवार की देर शाम की है. सोमवार की सुबह दो युवक नौबतपुर-मसौढ़ी रोड में नूरा के समीप सड़क पर बेहोश पाये गये, जबकि एक परसा स्टेशन से बेहोशी की हालत में […]

पिपलावां (नौबतपुर) : पिपलावां बाजार में नशाखुरानी गिरोह ने तीन युवकों को नशा खिलाकर 70 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. यह घटना रविवार की देर शाम की है. सोमवार की सुबह दो युवक नौबतपुर-मसौढ़ी रोड में नूरा के समीप सड़क पर बेहोश पाये गये, जबकि एक परसा स्टेशन से बेहोशी की हालत में पाया गया. पीड़ितों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
हद तो यह कि पीड़ितों के परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नौबतपुर और मसौढ़ी थाने का चक्कर काट रहे हैं. घटना के संबंध में पिपरा थाना क्षेत्र बसियावां निवासी राजनंदन सिंह का पुत्र पीड़ित शैलेंद्र कुमार के भाई धीरेंद्र ने बताया कि उसका भाई शैलेंद्र अपने मित्र सुड्डू के साथ सत्तर हजार रुपये लेकर पिपलावां बाजार स्थित मंगलम मार्केट के मालिक चंदन के यहां वीडियो कैमरा खरीदने गया था. जहां नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. बेहोशी की हालत में सुड्डू व चंदन मसौढ़ी के नूरा के समीप सड़क पर गिरा पाया गया, जबकि शैलेंद्र परसा स्टेशन के समीप बेहोश मिला.
जहां से सभी को इलाज के लिए नौबतपुर लाया गया. पीड़ित के परिजन रामदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वे नौबतपुर और मसौढ़ी थाना गये जहां प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. नौबतपुर थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. बेहोशी की हालत में होने के कारण पीड़ितों का बयान नहीं जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें