Advertisement
फुलवारीशरीफ : पटना जू में संक्रमण रोकने को दवा का छिड़काव जारी
गौरीचक में महिला की गला रेत कर हत्या मृतका की शिनाख्त उसके पास से बरामद मोबाइल पर आये कॉल से हुई फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक में तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक करने वाली 50 वर्षीया महिला की छूरे से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी और लाश को सर्राफाबाद गांव के पास आहर पर फेंक दिया […]
गौरीचक में महिला की गला रेत कर हत्या
मृतका की शिनाख्त उसके पास से बरामद मोबाइल पर आये कॉल से हुई
फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक में तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक करने वाली 50 वर्षीया महिला की छूरे से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी और लाश को सर्राफाबाद गांव के पास आहर पर फेंक दिया गया. रविवार अहले सुबह खेतों में आहर पर महिला की गर्दन रेती हुई लाश देख इलाके में सनसनी फैल गयी.
ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने लाश को बरामद कर जांच शुरू की. पुलिस ने मृतका के पास से मोबाइल बरामद किया है, जिसका स्विच ऑफ था. पुलिस उस मोबाइल को ऑन कर तहकीकात कर रही थी कि मृतका की शिनाख्त उसके पास से बरामद मोबाइल पर आये कॉल से हुई.
जब उसकी बेटी ने कॉल किया, तो पुलिस ने कॉल रिसीव कर जानकारी दी. मृतका की पहचान राधिका देवी गौरीचक थाना के अदौलीचक (अल्लाउद्दीनचक) निवासी सत्यनारायण मिस्त्री की पत्नी के रूप में की गयी. पुलिस इस मामले में उस युवक की तलाश कर रही है जो महिला को उसके घर से बाइक पर यह कह कर बैठाकर ले गया था कि उसे पूजा स्थल का निर्माण से पहले पूजा-पाठ करवाना है. मृतका कई वर्षों से तंत्र-मंत्र और ओझा- गुनी का काम करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement