27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वाटर ग्रिड से 24 जिलों में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सूखा व बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जलसंकट होगा दूर

पटना : राज्य के बाढ़ और सूखाग्रस्त 24 जिलों में वाटर ग्रिड से शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा. राज्य सरकार ऐसे जिलों में तत्काल प्रभाव से पानी पहुंचाने को लेकर वाटर ग्रिड बनाने की योजना पर काम कर रही है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने इसकी रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत पानी का स्टोरेज बनाया […]

पटना : राज्य के बाढ़ और सूखाग्रस्त 24 जिलों में वाटर ग्रिड से शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा. राज्य सरकार ऐसे जिलों में तत्काल प्रभाव से पानी पहुंचाने को लेकर वाटर ग्रिड बनाने की योजना पर काम कर रही है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने इसकी रूपरेखा तैयार की है.
इसके तहत पानी का स्टोरेज बनाया जायेगा. ट्रीटमेंट के बाद जरूरत पड़ने पर बाढ़, सूखा व जहां पानी का स्तर नीचे चला गया है, उन इलाकों में आपूर्ति की जायेगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद वाटर ग्रिड की यह योजना जमीन पर उतर आयेगी. राज्य सरकार राजस्थान की तर्ज पर सूखाग्रस्त एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से शुद्ध पानी पहुंचाने को लेकर कार्य कर रही है. इसके लिए पीएचइडी वाटर ग्रिड की संरचना पर काम कर रहा है. योजना की शुरुआत छोटे तौर पर की जायेगी. इसके लिए 40 गांवों को सोन से पानी निकालकर पाइप के माध्यम से पानी को शुद्ध कर छोटी पाइप लाइनों से जोड़ा जायेगा.
क्या है योजना का प्रारूप
वाटर ग्रिड योजना में पानी को स्टोरेज किया जायेगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में उपयोग हो सके. उसी प्रकार वाटर ग्रिड संरचना योजना में वाटर ट्रिटमेंट, फिल्टरेशन एवं स्टोरेज इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी. जहां भी वाटर ग्रिड बनाया जायेगा वहां पर स्टोरेज की पूरी सुविधा होगी और पानी का जल स्तर जैसे ही कम होगा और चापाकल में पानी आने में परेशानी होगी. उस वक्त इस वाटर ग्रिड का इस्तेमाल होगा और लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें