Advertisement
पटना : राजेंद्र नगर में दो गुटों में मारपीट, मची अफरातफरी
पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में शनिवार को दिन में युवकों के दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक गिरिजेश कुमार के सिर में चोटें आयी हैं. इसके अलावा दूसरे पक्ष को भी चोट लगी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में शनिवार को दिन में युवकों के दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक गिरिजेश कुमार के सिर में चोटें आयी हैं. इसके अलावा दूसरे पक्ष को भी चोट लगी है.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित एक निजी स्कूल में दो बच्चों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान बच्चों के परिजन भी आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
इस दौरान राजेंद्र नगर केंद्रीय विद्यालय के पास अफरातफरी का माहौल कायम रहा. एक पक्ष के गिरिजेश ने कंकर बागीचा के युवकों पर मारपीट कर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों ओर से लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement