31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, आज परिधान का होगा वितरण, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देंगे गोल्ड मेडल

पटना : पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 20 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम को साढ़े चार बजे से होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आयेंगे. शनिवार को परिधान का वितरण विवि में व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक किया जायेगा. भारतीय […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 20 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम को साढ़े चार बजे से होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आयेंगे. शनिवार को परिधान का वितरण विवि में व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक किया जायेगा.
भारतीय पारंपरिक ड्रेस में कन्वोकेशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें शेरवानी, कुर्ता, उतरी आदि शामिल हैं. बाद में छात्र ये परिधान विवि को वापस करेंगे.
38 में 23 गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम
पटना विवि में एक बार फिर छात्राएं छात्रों पर भारी पड़ी हैं. 38 में कुल 23 गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम हैं. कन्वोकेशन में एक जनवरी, 2017 से 31 दिसंबर, 2017 तक स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर पीजी डिप्लोमा व पीएचडी छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
पीयू के स्टूडेंट वेलफेयर डीन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विवि द्वारा आमंत्रित किया गया है, उनकी स्वीकृति भी मिली है. वे कन्वोकेशन में शामिल होंगे. स्टडूेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि कन्वोकेशन की तैयारी विवि में चल रही है.
21 जनवरी को देंगे ललित नारायण मिश्र न्यू इंडिया चेंज मेकर अवार्ड
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 21 जनवरी को ललित नारायण मिश्र न्यू इंडिया चेंज मेकर अवार्ड का वितरण करेंगे. इस अवार्ड वितरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति पटना आ रहे हैं.
यह अवार्ड पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की तरफ से दिया जायेगा.
इस संस्थान ने प्रत्येक वर्ष पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की स्मृति में यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष देने का निर्णय लिया है. कॉलेज प्रबंधन के अपर निदेशक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने इस अवार्ड के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह पहला अवार्ड चेन्नई की संस्था भूमि के संस्थापक डॉ प्रल्हाथन को दिया जायेगा. भूमि संस्थान कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने के लिए बेहद सक्रिय है. वह जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने के लिए 10 हजार स्वयंसेवकों के साथ सक्रिय भूमिका अदा करते हैं.
उन्होंने कहा कि अवार्ड में पांच लाख की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यू इंडिया की अवधारणा से यह अवार्ड प्रेरित है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें