Advertisement
पटना : अगले सप्ताह से लोगों के लिए पटना जू के खुलने की उम्मीद
पटना : पिछले दिनों संजय गांधी जैविक उद्यान में कई मृत मोर में बर्ड फ्लू का वायरस पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर पटना जू को बंद कर दिया गया था. इसके बाद राज्य में चार और अन्य जगहों पर भी बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया. आठ जनवरी को जू सहित कई […]
पटना : पिछले दिनों संजय गांधी जैविक उद्यान में कई मृत मोर में बर्ड फ्लू का वायरस पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर पटना जू को बंद कर दिया गया था. इसके बाद राज्य में चार और अन्य जगहों पर भी बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया.
आठ जनवरी को जू सहित कई जगहों पर लिए गये सैंपल में बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं पाया गया. उसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ गयी है. उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं संजय गांधी जैविक उद्यान से एक सैंपल सोमवार को जांच के लिए फिर भेजा गया है.
उसकी रिपोर्ट आने पर यदि उसमें भी बर्ड फ्लू नहीं मिला, तो आम लोगों के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान अगले सप्ताह से खोला जा सकता है. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने मंगलवार को जांच रिपोर्ट के आधार पर कहा कि पटना जू के पक्षियों में अब बर्ड फ्लू नहीं है. जिले के विक्रम के अंधराचौकी के पॉल्ट्री फार्म के मुर्गे-मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement