22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निर्माण पर रोक, जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई

खुदाई के दौरान दीवार धंसने का मामला मिट्टी व बिल्डिंग मेटेरियल की होगी लेबोरेटरी जांच पटना : हथुआ मार्केट व खेतान मार्केट के बीच बन रहे अरबन प्लाजा शॉपिंग मॉल की मिट्टी खुदाई के दौरान दीवार धंस गयी थी. निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल स्थल पर और मिट्टी नहीं धंसे. इसको लेकर सैंड बैग से घेराबंदी की […]

खुदाई के दौरान दीवार धंसने का मामला
मिट्टी व बिल्डिंग मेटेरियल की होगी लेबोरेटरी जांच
पटना : हथुआ मार्केट व खेतान मार्केट के बीच बन रहे अरबन प्लाजा शॉपिंग मॉल की मिट्टी खुदाई के दौरान दीवार धंस गयी थी. निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल स्थल पर और मिट्टी नहीं धंसे. इसको लेकर सैंड बैग से घेराबंदी की जा रही है. वहीं, नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है.
सोमवार को बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता सुधाकर सिंह ने निर्माण से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगा दी है. नगर के मुख्य अभियंता ने बताया कि निर्माणाधीन स्थल की मिट्टी व बिल्डिंग मेटेरियल का लेबोरेटरी टेस्ट कराया जायेगा. लेबोरेटरी जांच रिपोर्ट के अनुसार निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर कार्रवाई की जायेगी.
शुरू की गयी नक्शे की जांच : निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल के बिल्डर ने बेसमेंट में दो फ्लोर और छह फ्लोर का नक्शा स्वीकृत कराया था. बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता ने स्वीकृत नक्शा और नक्शा पास कराने से पहले की मिट्टी जांच रिपोर्ट कब्जे में ले लिया है और नक्शे व मिट्टी जांच रिपोर्ट की सत्यता की जांच भी शुरू कर दी है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आठ पन्ने का नक्शा है, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं, मिट्टी व मेटेरियल का भी सैंपल लिया है, जिसकी लेबोरेटरी जांच करायी जायेगी. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
16 फुट चौड़ी सड़क हो गयी है प्रभावित : निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल की जमीन दो हिस्सों में थी और बीच से सड़क निकल रही थी. बिल्डर ने सड़क को मिला कर नक्शा स्वीकृत करा लिया. सड़क खत्म होने पर भंवर पोखर के हिस्से में रह रहे लोगों ने विरोध में आवाज उठायी, तो बिल्डर ने सेट बैक से 16 फुट चौड़ी सड़क बनाने का प्रावधान करते हुए एग्रीमेंट किया. दीवार धंसने से यह सड़क प्रभावित हो गयी है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि छोड़ी गयी सड़क की जमीन को स्वीकृत नक्शे में दर्शाया गया है या नहीं. इसकी जांच भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें