Advertisement
अब बिहटा में ठहरेगी पटना-कोटा एक्सप्रेस
बिहटा : दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन पर पटना-सासाराम पैसेंजर व बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का अप व डाउन में प्रति दिन ठहराव होगा. साथ ही 25 करोड़ की लागत से 20 फुट का फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार व डीआरएम […]
बिहटा : दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन पर पटना-सासाराम पैसेंजर व बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का अप व डाउन में प्रति दिन ठहराव होगा.
साथ ही 25 करोड़ की लागत से 20 फुट का फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार व डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने सदिसोपुर स्टेशन पर 53212 डाउन सासाराम-पटना पैसेंजर व बिहटा में 13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री रामकृपाल ने बिहटा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया.
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 24 लाख करोड़ रुपये विकास के लिये दिये हैं. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि दानापुर रेलमंडल में बड़े पैमाने पर सभी तरह के विकास किये जा रहे हैं.
सोमवार को सदिसोपुर एवं बिहटा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में दानापुर रेल मंडल के कई अधिकारी व एनडीए के नेताओं ने शिरकत की.
मौके पर डीआरएम के अलावा रवीश कुमार, अपर मंडल प्रबंधक सुजीत कुमार झा, वरीय मंडल अभियंता विनीत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement