21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक अनंत सिंह के करीबी के घर छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किये स्वचालित राइफल, कारतूस व Rs.7.49 लाख

बाढ़ : जिले के बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने दो ठिकानों पर छापेमारी कर तफ्तीश के दौरान दो राइफल, 32 गोलियां और सात लाख 49 हजार रुपये बरामद किया है. छापेमारी बाढ़ के अस्पताल रोड और नदामा गांव में की गयी थी. दोनों बरामद रायफलों के लाइसेंस की जांच की जा रही […]

बाढ़ : जिले के बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने दो ठिकानों पर छापेमारी कर तफ्तीश के दौरान दो राइफल, 32 गोलियां और सात लाख 49 हजार रुपये बरामद किया है. छापेमारी बाढ़ के अस्पताल रोड और नदामा गांव में की गयी थी. दोनों बरामद रायफलों के लाइसेंस की जांच की जा रही है. मालूम हो कि भूषण सिंह निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी बताये जाते हैं.

छापेमारी के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेढ़ना गांव निवासी विनय सिंह ने भूषण सिंह सहित अन्य लोगों पर बंदूक के बल पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में छापेमारी की गयी है. अस्पताल रोड से आरोपित के घर में छापेमारी करने के दौरान सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 32 गोलियां और सात लाख 49 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. वहीं, नदामा गांव में छापेमारी करने के दौरान .315 बोर की राइफल रजनीश नामक व्यक्ति के घर से बरामद की गयी है. दोनों बरामद रायफलों के लाइसेंस की जांच की जा रही है. ग्रामीण एसपी आनंद कुमार ने भी बाढ़ थाने पहुंचकर इस मामले की जांच पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें