31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर : एक परियोजना, एक रेट की मांग, किया डीएम का घेराव

नौबतपुर : निर्माणाधीन बिहटा-सरमेरा पथ एसएच 78 के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे में एक परियोजना एक रेट की मांग फिर उठी है. सड़क के निर्माण में वर्षों से हो रही समस्या को जानने गुरुवार को नौबतपुर पहुंचे पटना डीएम कुमार रवि से किसानों ने मांग की कि जब परियोजना एक है तो मुआवजे की […]

नौबतपुर : निर्माणाधीन बिहटा-सरमेरा पथ एसएच 78 के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे में एक परियोजना एक रेट की मांग फिर उठी है. सड़क के निर्माण में वर्षों से हो रही समस्या को जानने गुरुवार को नौबतपुर पहुंचे पटना डीएम कुमार रवि से किसानों ने मांग की कि जब परियोजना एक है तो मुआवजे की राशि में विभिन्न मौजों का रेट अलग-अलग क्यों. किसानों ने बाजार रेट के अनुसार जमीन का मुआवजा दिये जाने की मांग की. इसे लेकर घंटों हंगामे का दौर चला.
उनके साथ परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, दानापुर के सिविल एसडीओ अंशुल कुमार समेत स्थानीय अधिकारी साथ थे. डीएम ने लोदीपुर, चेचौल व जमलपुरा के किसानों से बात की. चेचौल के किसान दीनानाथ सिंह, धनेश कुमार, लोदीपुर के किसान नंदबिहारी शर्मा, सहजानंद सिंह, मुकेश यादव आदि का कहना था कि सरकार जमीन के मुआवजे के भुगतान में भेदभाव कर रही है.
उनलोगों की खेतिहर जमीन जा रही है. कुछ की आवासीय जमीन है. मकान जा रहा है. उनलोगों को वर्तमान रेट के अनुसार मुआवजा सरकार दे. डीएम कुमार रवि ने कहा कि सरकार ने जो रेट निर्धारित किया है, उसी के अनुसार मुआवजा मिलेगा. सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न न करें. ऐसे किसानों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें