Advertisement
पटना : छात्राओं से फीस नहीं लें कॉलेज : कुलपति
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल की अध्यक्षता में पाटलिपुत्र विवि के 25 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कुलपति ने प्राचार्यों को छात्राओं के फीस के मामले में सरकार के निर्देश का पालन करने व किसी भी छात्रा से फीस नहीं लेने का निर्देश दिया. उन्होंने […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल की अध्यक्षता में पाटलिपुत्र विवि के 25 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कुलपति ने प्राचार्यों को छात्राओं के फीस के मामले में सरकार के निर्देश का पालन करने व किसी भी छात्रा से फीस नहीं लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर काॅलेज को कोई समस्या है, तो वे विवि को इसकी जानकारी दें, वे अपने प्रयासों से इसे दूर करेगी.
बायोमीटरिक अटेंडेंस की मासिक जानकारी मांगी : प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि आने वाले सत्र में बायोमीटरिक से उपस्थिति का जायजा लिया जायेगा.
जो बच्चे अभी पीजी में नामांकित हो रहे हैं, उनकी उपस्थिति की मासिक रिपोर्ट संबंधित प्राचार्य को विश्वविद्यालय को मुहैया कराना होगा. कॉलेज शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के स्वीकृत व कार्यरत पदों की सूची अविलंब उपलब्ध कराएं. ताकि, विभिन्न कार्यों में संलग्न करने के लिए शिक्षकों की वरीयता, परीक्षकों की सूची, रोस्टर पालन व सेवांत लाभ का पता चल सके.
व्यावसायिक कोर्स के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव : विवि की सीसीडीसी डाॅ तनुजा सिंह ने कहा कि व्यावसायिक कोर्स के पाठ्यक्रम अतिशीघ्र विवि को उपलब्ध करा दिया जाये. ताकि, पारंपरिक पाठ्यक्रमों की तरह उनमें भी कुछ अद्यतन बदलाव करते हुए उसे बोर्ड आॅफ स्टडीज से पास कराया जा सके.
काॅलेज आॅफ काॅमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, एएन काॅलेज के प्रो अरुण कुमार व जेडी वीमेंस काॅलेज की प्राचार्या प्रो सुधा ओझा की एक कमेटी बनायी गयी है, जो व्यवसायिक व प्रोफेशनल कोर्स के बारे में विश्वविद्यालय को अद्यतन जानकारी देगी. जिसमें उनके पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, नामांकित बच्चों की संख्या व कोर्स शुरू करने को विवि व सरकार की चिट्ठी उपलब्ध कराना शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement