Advertisement
पटना : जू से 13 और सैंपल जांच के लिए भेजे गये भोपाल
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर दर्शकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रविवार को भी उद्यान में दर्शकों का प्रवेश बंद रहा. ऐसे में उद्यान के जंतु प्रक्षेत्र में विरकन एस डिसइनफेक्शन दवा का छिड़काव किया गया. इसके अलावा 6 सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने संजय गांधी […]
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर दर्शकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रविवार को भी उद्यान में दर्शकों का प्रवेश बंद रहा. ऐसे में उद्यान के जंतु प्रक्षेत्र में विरकन एस डिसइनफेक्शन दवा का छिड़काव किया गया. इसके अलावा 6 सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने संजय गांधी जैविक उद्यान का भ्रमण कर बर्ड फ्लू के प्रकोप जांच की.
साथ ही पक्षियों के कुल 13 सैंपल एकत्रित किये गये. इन एकत्रित सभी सैंपल को भोपाल भेजा गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल की जांच के लिए भेजे गये कुल 26 प्रजाति के विभिन्न पक्षियों के ब्लड एवं अन्य सैंपल तथा मिट्टी, जल इत्यादि के सैंपल का जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.
बिक्रम. प्रखंड क्षेत्र के अंधराचौकी गांव स्थित विनीत पोल्ट्री फॉर्म में पिछले 10 दिनों से मुर्गियों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. रविवार को भी डेढ़ सौ मुर्गियां मरी पायी गयीं. कुल मिला कर 35 सौ मुर्गियां मर गयीं. घटना की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोल्ट्री फाॅर्म के संचालक विनीत कुमार व उनके भाई व आसपास के मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, प्रद्युमन कुमार समेत चार लोगों की जांच की.
आर्ट कॉलेज में फिर मरे मिले दो कौए : पटना विवि के आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में फिर दो मरे हुए कौए मिले. कौओं को वहीं कॉलेज कैंपस में दफना दिया गया. कॉलेज सोमवार को खुलना है. पक्षियों की मौत से छात्र दहशत में हैं और कॉलेज आने को लेकर असमंजस में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement