27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम में 2700 मुर्गियां, मसौढ़ी में 12 कौए मरे, पशुपालन विभाग की जांच टीम पहुंची

बिक्रम : प्रखंड के अंधरा चौकी गांव के एक मुर्गी फार्म में पिछले एक सप्ताह में 2700 मुर्गियाें की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को पटना से पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और सैंपल कलेक्शन किया. टीम में शामिल डॉ प्ररमबोध एवं डॉ सबर अली ने बताया कि […]

बिक्रम : प्रखंड के अंधरा चौकी गांव के एक मुर्गी फार्म में पिछले एक सप्ताह में 2700 मुर्गियाें की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को पटना से पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और सैंपल कलेक्शन किया.
टीम में शामिल डॉ प्ररमबोध एवं डॉ सबर अली ने बताया कि मृत मुर्गियों के पैर लाल हो गये थे और सभी को दस्त की शिकायत थी. सैंपल जांच हेतु कोलकाता लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि बर्ड फ्लू से मौत हुई है या ठंड से.
दफनायी गयीं मुर्गियां
चिकित्सकों ने मरी हुई मुर्गियों दफना कर वहां दवा का छिड़काव किया है. घटना की सूचना से आसपास के लोग डरे हुए हैं. फार्म के मालिक विनीत कुमार ने बताया कि दो मुर्गी फार्मों में करीब 4000 चूजे थे,
जो एक माह के हो चुके थे. किंतु एक सप्ताह के अंदर ही प्रतिदिन 400 से 500 की संख्या में मुर्गियां मरने लगीं. इलाज कराया गया, ठंड से बचाव के लिए हीटर भी लगाया गया, फिर भी मुर्गियों की मौत का सिलसिला नहीं रूका.
वहीं, मसौढ़ी थाना के गंगाचक मलिकाना मोहल्ला स्थित रामनाथ प्रसाद उर्फ पुनाई यादव के बागीचे में शुक्रवार की सुबह करीब दो दर्जन से अधिक मरे हुए कौए मिले हैं. इसे लेकर यहां लोगों में बर्ड फ्लू का भय व्याप्त है. रामनाथ ने बताया कि उनके बागीचा में पिछले दो दिनों से अचानक कौओं के मरने की घटना हो रही है.
मसौढ़ी पीएचसी प्रभारी डॉ रामानुजम ने बताया कि अब तक उनके संज्ञान में कौआ के मरने की जानकारी नहीं थी. मीडिया कर्मियों से जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन को सूचना दी गयी है.
विशेषज्ञों की टीम ने पटना जू में की बर्ड फ्लू की जांच
पटना : पटना जू के जंतु प्रक्षेत्र के सेक्टर 1 व 2 में स्थित सभी पक्षी केजों सहित जंतु अस्पताल, आहार गोदाम के आसपास के क्षेत्रों में वीरकॉन एस डिसइनफेक्शन दवा का छिड़काव किया गया.
साथ ही भारत सरकार कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय पशुपालन, गव्य व मत्स्य कृषि भवन दिल्ली की ओर से गठित 6 सदस्यीय टीम ने बर्ड फ्लू की जांच की और पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए जमा किया.
जो, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल को भेजा जायेगा. 31 दिसंबर को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान को जांच के लिए भेजे गये कुल 26 प्रजाति के विभिन्न पक्षियों के ब्लड व अन्य सैंपल जैसे मिट्टी व जल सैंपल का रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.
आज मुंगेर जायेगी टीम
पटना. बर्ड फ्लू की जांच के लिए केंद्रीय टीम शनिवार को मुंगेर के मोबारकपुर जायेगी. राज्य में सबसे पहले मोबारकपुर में ही बर्ड फ्लू की जानकारी मिली थी. इधर शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना जू में जाकर जांच की.
इधर, पटना के बिक्रम में कुछ मुर्गियों के मरने के बाद पशुपालन विभाग की टीम शुक्रवार को वहां गयी. पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि टीम ने वहां जाकर सैंपल लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें