27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीवरेज पंपिंग स्टेशन के पास बनेगा पार्क

पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राजेंद्र नगर स्थित राम अवतार शास्त्री चौक के समीप सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके साथ ही सैदपुर एसटीपी के तहत 178 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जा रही है. बुधवार को बुडको एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह औचक निरीक्षण करने राजेंद्र नगर पंपिंग स्टेशन पहुंचे. पंपिंग स्टेशन […]

पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राजेंद्र नगर स्थित राम अवतार शास्त्री चौक के समीप सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके साथ ही सैदपुर एसटीपी के तहत 178 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जा रही है.
बुधवार को बुडको एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह औचक निरीक्षण करने राजेंद्र नगर पंपिंग स्टेशन पहुंचे. पंपिंग स्टेशन के पास 180 मीटर लंबा व 15 मीटर चौड़ा भूखंड है, जिसमें 60 मीटर के एरिया में पंपिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. एमडी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि 120 मीटर भूखंड पर खूबसूरत पार्क बनाना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के बाद बुडको एमडी ने बताया कि सीवरेज पंपिंग स्टेशन के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जो मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. अब तक सिविल व मैकेनिकल से जुड़े सभी कार्य चल रहे हैं.
वहीं, मोटर पंपिंग स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, ग्रिड चेंबर, स्लग टैंक, स्लग डीवाटररिंग, स्टाफ क्वार्टर, फोर एसबीआर टैंक, फिल्टर का कार्य चल रहा है. वहीं, राजेंद्र नगर रोड नंबर-आठ व आसपास में ढाई किलोमीटर में पाइप लाइन बिछानी है, जिसमें दो किलोमीटर में काम पूरा हो गया है. 10 दिनों में कार्य पूरा होगा. निरीक्षण के दौरान अभियंता भवानी प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, पीआरओ चंद्र भूषण कुमार व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें