Advertisement
पटना : स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग में जुटा निगम
पटना : केंद्र सरकार के शहरी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शहरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में हर वर्ष पटना नगर निगम पिछड़ जाता है. इस वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर रैंक प्राप्त हो, इसको लेकर निगम प्रशासन की तैयारी शुरू हो गयी है. निगम अधिकारियों का […]
पटना : केंद्र सरकार के शहरी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शहरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में हर वर्ष पटना नगर निगम पिछड़ जाता है. इस वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर रैंक प्राप्त हो, इसको लेकर निगम प्रशासन की तैयारी शुरू हो गयी है. निगम अधिकारियों का लक्ष्य है कि स्वच्छता रैंकिंग में 25 से नीचे स्थान प्राप्त हो. इसको लेकर निगम प्रशासन ने बड़ी संख्या में उपकरणों की खरीदारी की है और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है.
उपनगर आयुक्त सह स्वच्छता मिशन के नोडल अधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी कुछ नया काम किया गया है. इसमें उपकरणों की खरीदारी, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, शहर में 500 टॉयलेट लगाने, वाल पेंटिंग, सिटी ऑफ पटना मोबाइल एप व टॉल फ्री नंबर के जरिये दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय में निष्पादन आदि कार्य किये जा रहे हैं.
इसके साथ ही रोड स्वीपिंग मशीन जैसे उपकरणों की खरीदारी की जा रही है. वहीं, शहरी मंत्रालय को सिटी प्रोफाइल के तहत पूछे गये प्रश्नों का जवाब देना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement